img-fluid

जो भी कश्‍मीर में डोमिसाइल हासिल करेगा, मार दिया जाएगा, आतंकी संगठन की धमकी

December 12, 2022

श्रीनगर: जम्‍मू और कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) में आने वाले समय में ज‍िला पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं. कश्‍मीर में अमन और चैन स्‍थाप‍ित करने और आतंक‍ियों व दहशतगर्दों से न‍िटपने के ल‍िए सुरक्षा एजेंस‍ियां पूरी तरह से मुस्‍तैदी हैं. कश्‍मीर में लोगों के बसने और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को प्रोत्‍साह‍ित करने का काम भी क‍िया जा रहा है. इस तरह की खबरों के बीच आतंकी संगठनों (Terrorist Organization) की ओर से लोगों को डराने और धमकाने जैसे वीड‍ियो भी जारी क‍िए जा रहे हैं. ताजा वीड‍ियो कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) नामक आतंकी संगठन का सामने आया है.


आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी है जो लोग कश्मीर में डोमिसाइल (Kashmiri Domicile) हासिल करेंगे. वीडियो में एक आतंकी अपना नाम मुफ्ती अल्ताफ हुसैन कासमी बता रहा है. वो वीडियो में कह रहा है कि भारत कश्मीर में हिंदू लोगों को बसाना चाहता है. वीडियो में उसने उन लोगों को भी जान से मारने की दमकी दी है जो लोग कश्मीर में जमीन खरीदेंगे और कश्मीरी लोगों को धमकी दी है कि अगर कोई कश्मीरी बाहर के आदमी को जमीन बेचेगा उसको भी मार दिया जाएगा.

Share:

अनिल देशमुख को बॉम्बे HC ने दी जमानत, लेकिन 10 दिन बाद ही जेल से आ सकेंगे बाहर

Mon Dec 12 , 2022
मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने ‘100 करोड़ की वसूली’ मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. हालांकि, देशमुख को अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराना होगा. बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल देशमुख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved