इंदौर। हेलमेट को केवल ये समझकर ना पहनें कि शहर में बिना हेलमेट निकलें, तो चालान कट जाएगा, बल्कि इसे खुद इनिशेटिव लेकर पहनें और ये सोचकर पहनें कि हम सडक़ पर वाहन चला रहे हैं, तो घर पर कोई हमारा इंतजार कर रहा है। आज ये हेलमेट केवल यहां से लेकर नहीं जाना है और ना ही इसे ले जाकर घर रखे देना है। इसे दो पहिया चलाते हुए पहनना भी है।
ये बात कल शाम अभिनव कला समाज में पत्रकार स्व. महेंद्र बापना की याद में आयोजित स्टेट प्रेस क्लब के हेलमेट वितरण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार ने कही। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने इंदौर जिले में पिछले साल दुर्घटनाओं में हुई मौत के आंकड़े बताते हुए कहा कि सडक़ हादसों में होने वाली ज्यादातार मौतों का कारण बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाना था। उन्होंने कहा कि हर साल जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में 540 मौतें होती हैं। हेलमेट पहनने से इसे कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, केपी माहेश्वरी, नीलेश नीमा सहित अन्य अतिथि भी मौजूद रहे। स्व. बापना की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने उनके साथ बिताए पलों और उनकी जिंदादिली को भी मंच से याद किया। इस दौरान स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved