img-fluid

Pak vs Eng : रोमांचक हुआ 2nd Test, पाकिस्तान जीत से 157 रन दूर, इंग्लैंड को चाहिए 6 विकेट

December 12, 2022

मुल्तान। पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच मुल्तान में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ (Second Test match exciting turn) पर आ गया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं। टीम लक्ष्य से अब भी 157 रन पीछे है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य दिया है।


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में ठोस बल्लेबाजी की है। पहले विकेट के लिए शफीक (45) और मोहम्मद रिजवान (30) के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान बाबर आजम केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। इमाम उल हक ने 60 रन बनाए। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर और सऊद शकील 54 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन दूसरी पारी में तेजी से रन बटोरने पर ध्यान दिया। हालांकि, इस दौरान लगातार विकेट भी गिरते रहे और इसके चलते पूरी टीम 275 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हैरी ब्रूक 149 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए, वहीं बेन डकेट ने 98 गेंदों में 79 रन बनाए। ब्रूक ने कप्तान बेन स्टोक्स (41) के साथ छठे विकेट के लिए 101 रनों की अहम साझेदारी करके टीम का स्कोर आगे बढ़ाया।

ब्रूक ने रविवार को अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। दाएं हाथ के इंग्लिश बल्लेबाज के लिए यह टेस्ट सीरीज शानदार चल रही है। उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में 153 रन बनाए थे, जो उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद दूसरी पारी में वह शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने 87 रन बनाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी, जिससे इंग्लैंड ने मैच 74 रन से जीता था।

अबरार अहमद ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। उन्होंने इस टेस्ट मैच में 11 विकेट लिए हैं, पहली पारी में उन्होंने सात विकेट झटके थे। वे ऐसा करने वाले पिछले 16 साल में पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बने हैं। इससे पूर्व अबरार पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले 13वें पाकिस्तानी गेंदबाज बने थे। अबरार के अलावा अन्य गेंदबाज को दूसरी पारी में विकेट नहीं मिला। दो बल्लेलाज रन आउट हुए।

Share:

टी20 महिला क्रिकेटः भारत ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया, स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक

Mon Dec 12 , 2022
मुम्बई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने दूसरे टी20 मुकाबले (second T20 match) में सुपर ओवर (super over) में ऑस्ट्रेलिया (Australia ) को हरा दिया है। भारतीय टीम ने सुपर ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 रन ही बना सकी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved