• img-fluid

    आनंद महिंद्रा ने क्यों कहा- मैं सबसे अमीर कभी नहीं बनूंगा

  • December 11, 2022

    नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने ऐसी बात कही है, जिस पर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से एक ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मैं सबसे अमीर कभी नहीं बनूंगा…’ आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? इसका खुलासा भी आनंद महिंद्रा ने किया है.

    सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra से एक ट्विटर यूजर्स ने बड़ा सवाल पूछा था, जिसका उन्होंने दिलचस्प जबाव दिया है. दरअसल, विक्रांत सिंह नामक इस यूजर ने उनसे पूछा था कि आप देश के अमीरों की लिस्ट में 73वें स्थान पर…1 नंबर पर कब आएंगे. इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने हिंदी में ट्वीट करते हुए अपने मन की बात कही, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.


    आनंद महिंद्रा ने यूजर के सवाल का उत्तर देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘सच तो ये है कि सबसे अमीर कभी नहीं बनूंगा…क्योंकि ये कभी मेरी ख्वाहिश ही ना थी…’ उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल (Viral Tweet) हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उनके इस ट्वीट पोस्ट को करीब 15,000 लाइक मिल चुके थे और सैकड़ों लोगों ने इस पर रिट्वीट किया था.

    महिंद्रा चेयरमैन के इस ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) पर रिप्लाई करते हुए ट्विटर यूजर्स ने अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने उन्हें जमीन से जुड़ा व्यक्ति बताते हुए लिखा कि आप दिल के अमीर हैं. तो वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा… पैसा कागज है, सादगी आपकी अमीरी है. वहीं एक और यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आप नंबर एक बनकर और लोगों की मदद कर सकते हैं.’

    आनंद महिंद्रा आए दिन Twitter पर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, तो वायरल हो जाता है. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि अजब-गजब तस्वीरों के अलावा महिंद्रा चेयरमैन मोटिवेशनल पोस्ट भी करते हैं, जिन्हें यूजर्स खूब पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की तादाद करीब 98 लाख से ज्यादा है.

    Share:

    शिवराज सरकार ने हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए बनाया ये बड़ा प्लान

    Sun Dec 11 , 2022
    भोपाल: प्रदेश में चल रहे 200 से ज्यादा हुक्का बार जल्द ही बंद होंगे. शिवराज सरकार (Shivraj government) 13 दिसंबर को अगली कैबिनेट मीटिंग (cabinet meeting) में हुक्का बार बंद करने का बिल ला रही है, जिसे मंजूरी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के जरिए राष्ट्रपति (President) को भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved