• img-fluid

    इंदौर को मिल सकती हैं साउथ के लिए अतिरिक्त उड़ानें

  • December 11, 2022

    प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को देखते हुए

    चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद के साथ ही त्रिवेंद्रम और कोच्चि के लिए चल सकती हैं उड़ानें

    इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Pravasi Bhartiya Sammelan and Global Investors Summit) के लिए शासन स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इन तैयारियों के बीच इंदौर का दक्षिण भारत से मजबूत हवाई संपर्क बन सकता है। आयोजनों को लेकर कल सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने इसके संकेत दिए।

    सिंधिया ने तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि मेहमानों की सुविधा को देखते हुए इंदौर से साउथ के लिए अतिरिक्त उड़ानों का संचालन किया जाएगा। इसके तहत इंदौर से चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलुरु (Indore to Chennai, Hyderabad and Bangalore) के लिए मौजूदा उड़ानों के साथ ही त्रिवेंद्रम और कोच्चि के लिए नई उड़ानों का संचालन किए जाने की योजना भी है। अगर ऐसा होता है तो पहली बार इंदौर को इन दो शहरों से जुडऩे का मौका मिलेगा। अधिकारियों की माने तो एयर लाइंस इन मार्गों पर आयोजन के दौरान अगर अस्थायी उड़ानें शुरू करती हैं और अच्छा रिस्पांस मिलता है तो इनके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि विशेषज्ञों की माने तो नई उड़ानें संचालित होना मुश्किल हैं, क्योंकि इंदौर से चेन्नई, बैंगलुरु और हैदराबाद के लिए पहले से उड़ानें मौजूद हैं। विदेशों से आने वाले मेहमान अगर इन एयरपोर्ट पर उतरते भी हैं तो मौजूदा उड़ानों से इंदौर आ सकते हैं। वैसे भी ज्यादातर विदेशी उड़ानें दिल्ली और मुंबई में उतरती हंै और वहां से भी इंदौर की एयर कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। ऐसे में नई उड़ानें शुरू होना मुश्किल है।


    एयरपोर्ट पर हो भव्य स्वागत

    सिंधिया ने कल इंदौर से लौटते हुए एयरपोर्ट पर अधिकारियों से इन आयोजनों के लिए होने वाली तैयारियों की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि तय काम समय सीमा में पूरे कर लिए जाएंगे। सिंधिया ने कहा कि एयरपोर्ट पर आयोजनों के लिए सजावट करने के साथ ही आयोजन में अतिथियों के स्वागत के बोर्ड भी लगाए जाएं और भव्य स्वागत किया जाए।

    Share:

    रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो गई थीं बड़े सितारों की ये फिल्में, मेकर्स को लगा था तगड़ा झटका

    Sun Dec 11 , 2022
    मुंबई। बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों की संख्या में फिल्म का निर्माण होता है। निर्माता-निर्देशक दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी मेहनत से फिल्म बनाते हैं। हालांकि मौजूदा समय में ज्यादातर फिल्मों के लीक हो जाने से उनकी मेहनत को तगड़ा झटका लग रहा है। रिलीज के बाद नई फिल्मों का ऑनलाइन लीक होना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved