हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jaganmohan Reddy) की बहन और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP ) की प्रमुख शर्मिला रेड्डी (Sharmila Reddy) को पुलिस ने फिर हिरासत में ले लिया है, जहां उनकी सेहत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे तेलंगाना के टीआरएस सरकार (TRS Govt) के खिलाफ भूख हड़ताल बैठीं थी जिसके बाद उन्हें तीसरी बार सुबह-सुबह हिरासत में लेकर हैदराबाद के एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस द्वारा पदयात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद वाईएस शर्मिला अनिश्चितकालीन उपवास पर थीं।
गौरतलब है कि जगन की बहन को इससे पहले भी दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है, जब वह हैदराबाद स्थित तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के ऑफिस कम आवास यानी प्रगति भवन की ओर बढ़ रही थीं। भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं पर शर्मिला के समर्थकों से मारपीट करने का आरोप है और वह इसी के विरोध में सीएम आवास तक जा रही थीं। शर्मिला को इसके बाद हिरासत में लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved