img-fluid

मप्र में जी-20 शिखर सम्मेलन देश की पहचान स्थापित करने का दुर्लभ अवसर : शिवराज

December 11, 2022

– मुख्यमंत्री ने की जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्य प्रदेश में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit in Madhya Pradesh) का आयोजन देश की पहचान स्थापित करने का दुर्लभ अवसर है। हमें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। सम्मेलन में भाग लेने आने वाले डेलीगेट्स का स्वागत अच्छा हो और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। सम्मेलन को व्यवस्थित बनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए।

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार शाम को अपने निवास पर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में इंदौर और पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री, संबंधित जिलों के अधिकारी और जन-प्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और विदेश से आने वाले डेलीगेटस को दिखाने के लिए प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थल जैसे खजुराहो, पन्ना टाइगर रिजर्व मांडव, महाकाल मंदिर आदि स्थल बहुत कुछ है। खजुराहो, पन्ना, इंदौर, मांडव और उज्जैन में पर्यटन की दृष्टि से तैयारी रखी जाए। पन्ना के मंदिर बहुत सुंदर हैं, पन्ना को सजाकर तैयार करें।

उन्होंने प्रभारी मंत्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से केन-घड़ियाल केंद्र का भ्रमण कराने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि इन स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि यातायात और ठहरने की व्यवस्था अच्छी हो। प्रदेश की छवि अच्छी बनाए रखने के लिए भरपूर कोशिश करें। हथकरघा की प्रदर्शनी भी लगाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजन की ब्रांडिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो। प्रचार-प्रसार के लिए जी -20 के सचिवालय के सम्पर्क में रहें। कोई ऐसी थीम तैयार करें जिसकी जी-20 देशों में ब्रांडिंग हो। कार्यक्रम के बाद डेलिगेट्स को मधुर स्मृतियां भी भेंट करने की तैयारी करें।

उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखकर योजना बने, कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जी-20 के आयोजन के लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खजुराहो के आस-पास हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा हो। इस आयोजन के माध्यम से खजुराहो को बदलकर रख दें। यूपीआई पेमेन्ट की पर्याप्त व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों की टीम गठित की जाएगी। एक टीम मंत्रियों की भी रहेगी, जो आयोजन की व्यवस्थओं की देख-भाल करेगी। अधिकारियों की एक टीम उदयपुर भेजी जाएगी, जहाँ के अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि समन्वय बनाकर अभी से तैयारी शुरू करें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः इंदौर नगर निगम जारी करेगा देश में प्रथम ग्रीन बॉन्ड पब्लिक इश्यु

Sun Dec 11 , 2022
– मुख्यमंत्री चौहान से मिले इंदौर महापौर भार्गव, दी ग्रीन बॉन्ड की जानकारी भोपाल। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Indore Mayor Pushyamitra Bhargava) ने शनिवार शाम को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को आईएमसी ग्रीन बॉन्ड पब्लिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved