उज्जैन। कार्तिक मेले को महापौर ने दुकानदारों को राहत देने के लिए शुरु किया है एवं केवल सामान की बिक्री होगी। उल्लेखनीय है कि कार्तिक मेले में विवाद और उसके बाद हुई हत्या के चलते जमकर विरोध हुआ था। इसे देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने कार्तिक मेला स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। इसका अन्य व्यवसायियों ने विरोध भी किया था। उनका कहना था कि विवाद झूला क्षेत्र में हुआ है तो अन्य व्यवसायियों को इसका खामियाजा क्यों भुगतना पड़े। दुकानदारों ने यह भी कहा था कि वैसे ही इस बार कार्तिक मेला 15 दिन देरी से शुरु हुआ है।
विवाद के चलते अगर इसे बंद कर दिया गया तो उन्हें भारी नुकसान होगा। इसके बाद कल मेला व्यवसायियों ने आपस में चर्चा की और शाम को मेले में दुकानें खोल ली। हालांकि झूला क्षेत्र कल वीरान पड़ा रहा। मेला बंद होने की घोषणा भले ही नगर निगम ने भी कर दी हो लेकिन कल शाम को मेले में बिजली, पानी और सफाई आदि की व्यवस्था जारी रखी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved