नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी ZTE ने ZTE Blade V41 Vita 5G को लॉन्च कर दिया है। Blade V41 Vita में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। डिजाइन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। नया स्मार्टफोन Blade V41 Ultra और Blade V40 Vita का अपग्रेड लगता है, जिन्हें इस साल के शुरू में पेश किया गया था। जिनमें 6000mAh की बड़ी बैटरी और एक Unisoc चिपसेट था। नया फोन अपने पुराने मॉडल की तुलना में नए फीचर्स के साथ आता है। आइए ZTE के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ZTE Blade V41 Vita की कीमत
कीमत की बात की जाए तो ZTE Blade V41 Vita की कीमत 340 डॉलर यानी कि 27,978 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो यह वर्तमान में AliExpress पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो फोन स्टारी ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
ZTE Blade V41 Vita 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ZTE Blade V41 Vita में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह फोन 22.5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी से लैस है। ऑपेरटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड कस्टम MyOS 12 पर काम करता है।
कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा है लेकिन सेंसर की सिस्टम काफी अलग है, क्योंकि इसमें दो बड़े सर्कुलर मॉड्यूल हैं जो बैक पैनल के टॉप में बाईं ओर मौजूद हैं। इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved