img-fluid

अलीपुर में बनेगा मां अंबे का मंदिर व भव्य शिखर… भूमिपूजन संपन्न

December 09, 2022

आष्टा। अलीपुर क्षेत्र का यह मां अंबे का मंदिर अतिप्राचीन मंदिर हैए मा अ बे से अलीपुर क्षेत्र सहित समूचे आष्टा नगर के अ बे भक्तों की आस्था जुडी है नवदुर्गा उत्सव हो या अ बे मा का गरबा दोनों ही त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाते है हजारों की सं या में श्रद्धालुजन दर्शनार्थ एकत्रित होते है मंदिर काफी वर्षो पुराना होने के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे दृष्टिगत रखते हुवे मंदिर समिति द्वारा मंदिर के पुन: निर्माण का संकल्प लिया उसी संकल्प को आज मंदिर निर्माण का भूमिपूजन कर पूरा किया जा रहा है। इस आशय के विचार विधायक रघुनाथसिंह मालवीय एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने भूमिपूजन समारोह को स बोधित करते हुवे व्यक्त किये भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के मु य आतिथ्य विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष रुपेश राठौर, मंदिर समिति अध्यक्ष रमेश परमार, संरक्षकगण कन्हैयालाल गेहलोत, कैलाश बनजारिया, पूरणमल नायक के विशेष अतिथ्य में संपन्न हुआमंदिर समिति द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि मा अ बे का सुव्यवस्थित मंदिर के साथ ही भव्य शिखर का निर्माण भी होगा।



जनप्रतिनिधियों ने किया शमशान स्थल का निरीक्षण
मंदिर निर्माण के भूमिपूजन पश्चात् अतिथिगणों द्वारा अलीपुर स्थित पार्वती मुक्तिधाम स्थल पहुंचकर जहा निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया इस अवसर पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, रुपेश राठौर, मंदिर समिति अध्यक्ष रमेश परमार, संरक्षकगण कन्हैयालाल गेहलोत, कैलाश बनजारिया, पूरणमल नायक, अलीपुर हिउस अध्यक्ष बद्रीप्रसाद वर्मा, मनोहर पंडिया, रवि पंडिया, आदित्य जोशी, परमानन्द विश्वकर्मा, मुकेश नायक, जितेन्द्र बुदासा आदि मौजूद थे।

Share:

पीएम आवास एवं स्वनिधि योजना का हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित

Fri Dec 9 , 2022
357 हितग्राहियों को दो करोड़ 75 लाख राशि के आवास स्वीकृति पत्रक वितरित सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के लिए प्रदेश के साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मु यालय पर यह कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved