नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) के तमाम सितारे आज आलीशान जिंदगी (luxurious life) जी रहे हैं। उनके पास दौलत-शोहरत, घर और महंगी कारों से लेकर किसी चीज की कमी नहीं है। आज करोड़ों में खेलने वाले इन स्टार्स का संघर्ष भी काफी बड़ा रहा है। इसका अंदाजा इनकी पहली सैलरी से लगाया जा सकता है। जी हां, आज बेशुमार संपत्ति के मालिक इन बॉलीवुड सितारों की पहली सैलरी जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए जानते हैं
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। बिग भी आज करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, बात उनकी पहली सैलेरी की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 500 रुपये मिले थे।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहली सैलरी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 1200 रुपये मिले थे। हालांकि, आज उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो इस साल उनकी एक भी फिल्म नहीं चली और आने वाले वक्त में उनकी ‘ओएमजी 2’, ‘सेल्फी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्में रिलीज होंगी।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पास आज न दौलत की कमी है न शोहरत की। मगर, उनका शुरुआती सफर काफी मुश्किलों भरा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान को पहली सैलेरी के रूप में सिर्फ 50 रुपये मिले थे। किंग खान की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वह ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ फिल्मों में नजर आएंगे।
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) भी आज करोड़ों रूपये की संपत्ति के मालिक हैं। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक भाईजान को पहली सैलेरी के रूप 57 रुपये मिले थे। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो वर्ष 2023 में उनकी दो फिल्में- ‘किसी का भाई किसी जान’ और ‘टाइगर 3’ रिलीज होंगी।
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह की गिनती बॉलीवुड के शानदार सितारों में होती है। उनकी पहली सैलरी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली तनख्वाह के रूप में नसीरुद्दीन शाह को सिर्फ 7.50 रुपये मिले थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved