1. चोटिल रोहित शर्मा, दीपक चाहर व कुलदीप सेन नहीं खेलेंगे तीसरा वनडे
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (2nd ODI against Bangladesh) में चोट लगने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Team India captain Rohit Sharma), तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन (Fast bowlers Deepak Chahar and Kuldeep Sen) अब तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे। यह जानकारी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दी है। कोच द्रविड़ ने कहा, ‘तीनों खिलाड़ी वापस मुंबई जाएंगे, जहां एक्सपर्ट उनकी मेडीकल जांच करेंगे। इसके बाद ही पता साफ होगाकि वे टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम बुधवार को बांग्लादेश से दूसरा मैच हारने के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी गवां चुकी है। अब आखिरी व तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा।
2. KGF फेम एक्टर कृष्णा जी राव का 70 साल की उम्र में निधन
‘केजीएफ’ फेम कृष्णा जी राव (krishna ji rao) को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है. 70 साल की उम्र में एक्टर कृष्णा जी राव का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिये उन्हें बेंगलुरु (Bangalore) के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अफसोस वो ठीक होकर हॉस्पिटल (hospital) से घर वापस ना आ सके. कहा जा रहा है कि कृष्णा जी राव खराब तबीयत की वजह से आईसीयू में एडमिट में थे. उन्हें असली दिक्कत क्या थी. ये अब तक पता नहीं चल पाया है. पर हां इतना जरूर कहा जा रहा है कि बढ़ती उम्र के साथ उन्हें कई परेशानियां शुरू हो गई थीं. कृष्णा जी राव साउथ इंडस्ट्री (South Industry) के जाने-माने कलाकार थे. वो केजीएफ के अलावा कई बड़ी पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.
3. एलन मस्क को फिर मिला दुनिया के सबसे बड़े अरबपति का ताज
दुनिया के सबसे बड़े अरबपति (World’s Biggest Billionaire) का ताज एलन मस्क (Elon Musk) को वापस मिल गया है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स (Forbes Real Time Billionaires) की लिस्ट में ट्विटर के मालिक और टेस्ला के सीईओ (Twitter owner and Tesla CEO) एलन मस्क (Elon Musk) से यह ताज फ्रांस के 73 वर्षीय अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (73-year-old French billionaire Bernard Arnault) ने छीन ली थी, लेकिन एक बार फिर एलन मस्क फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए हैं। हालांकि, यहां इनकी पोजीशन अब कमजोर हो गई है। लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन की मूल कंपनी एलवीएमएच के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट से अब मस्क को कड़ी चुनौती मिल रही है। एलन मस्क के पास 185.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है तो अर्नॉल्ट के पास 184.7 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। इस लिहाज से दोनों अरबपतियों के नेटवर्थ में मामूली फासला है।
4. प्रियंका चोपड़ा ने बताया बॉलीवुड का काला सच, कहा- ‘मुझे काली बिल्ली कहते थे’
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब सिर्फ बॉलीवुड का ही नहीं, हॉलीवुड का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं. प्रियंका ने एक ग्लोबल स्टार के तौर पर अपनी पहचान स्थापित की है और इसमें कोई शक नहीं कि अब देश में ही नहीं विदेशों में भी उनके भारी संख्या में फैन हैं. आज लाखों दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा को भी कभी बॉडी शेमिंग और अपने रंग को लेकर भेदभाव का सामना करना पड़ा था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने साथ हुए बुरे व्यवहार का खुलासा किया है. प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में बीबीसी की ‘100 वीमन’ लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. अभिनेत्री साल 2022 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक बन गई हैं. ऐसे में उन्होंने बीबीसी से बातचीत में बॉलीवुड में अपने साथ हुए रंगभेद का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें मेल एक्टर्स की तुलना में कम भुगतान किया जाता था, सेट पर घंटों इंतजार करना होता था और अपने रंग को लेकर भी कड़वी बातें सुननी पड़ती थीं.
5. नए अमेरिकी रक्षा बजट में भारत को दी जाएगी तवज्जो, मिल सकते हैं बेहद अत्याधुनिक हथियार
अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर मार्क वॉर्नर (Senator Mark Warner) ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के लिए वार्षिक रक्षा बजट प्रदान करने वाले कानून ‘राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम’ (NDAA) के तहत पेंटागन को उभरती प्रौद्योगिकी, तत्परता और अन्य सामान के लिए भारत के साथ अपने सहयोग का विस्तार करने की आवश्यकता है. सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष और सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष वॉर्नर ने कहा कि एनडीएएए रक्षा और विदेश मंत्रालयों को उभरती प्रौद्योगिकी, संयुक्त अनुसंधान एवं विकास, रक्षा व साइबर क्षमताओं और सहयोग को बढ़ाने का निर्देश देते हुए भारत के साथ संबंध अच्छे बनाना जारी रखेगा. इसमें भारत की रूस निर्मित रक्षा उपकरणों पर निर्भरता को कम करना भी शामिल है. सीनेट और प्रतिनिधि सभा की संयुक्त समिति के एनडीएए के मसौदे को लेकर एक समझौते पर पहुंचने के बाद सीनेटर के कार्यालय ने कहा कि ये प्रावधान भारत के साथ रक्षा साझेदारी के महत्व को रेखांकित करने और रक्षा प्रणालियों में विविधता लाने के लिए भारत के त्वरित प्रयासों का समर्थन करने की दिशा में वॉर्नर की कोशिशों का समर्थन करते हैं. इसे अभी कांग्रेस के दोनों सदन में औपचारिक रूप से पारित किया जाना बाकी है.
6. कोटा में राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra के सामने में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) में गुरुवार को एक युवक ने अफरातफरी मचा दी. इस युवक ने राहुल गांधी के पास जाकर आत्मदाह करने का प्रयास (Attempted self-immolation) किया. अचानक हुई इस घटना से सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. यह युवक पेट्रोल की बोतल लेकर राहुल गांधी के समीप पहुंच गया. बाद में उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने उसे तत्काल बुझा दिया. इससे वह मामूली रूप से ही झुलस पाया. बाद में युवक को तत्काल अस्पताल ले जा गया. वहां उसका उपचार किया गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इतने कड़े सुरक्षा घेरे में युवक के पेट्रोल लेकर पहुंचने और आत्मदाह जैसी घटना करने से सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े होने लग गए हैं.
7. मनोज बाजपेयी पर टूटा दुखों का पहाड़, दिल्ली के अस्पताल में मां का निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी (Bollywood veteran actor Manoj Bajpayee) के परिवार पर मुसिबतों का पहाड़ टूट गया है. पद्मश्री मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी का निधन (Padma Shri Manoj Bajpayee’s mother Geeta Devi passed away) हो गया है. एक्टर की माता जी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. गीता देवी की तबीयत अचानक से खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पिछले काफी दिनों से उनका इलाज जारी था. लेकिन आज सुबह यानी गुरुवार को गीता देवी का निधन हो गया. मां के निधन के बाद से मनोज समेत उनका पूरा परिवार काफी सदमें में है. एक्टर के घर पर दुख का माहौल है. मां के चले जाने से मनोज पूरी तरह से टूट गए हैं. इस वक्त वो खुद को और अपने परिवार को संभालने में लगे हुए हैं. वहीं इस बात की जानकारी अशोक पंडित ने अपने ट्वीट के जरिए सभी के साथ शेयर की हैं. अशोक पंडित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी हार्दिक संवेदनाएं मनोज बाजपेयी आपकी आदारनिया माँ के दुखद निधन पर. ओम शांति!
8. कश्मीरी पंडितों की हत्या की नहीं होगी SIT जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits in Jammu and Kashmir) के नरसंहार की जांच ‘स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम’ (SIT) से कराने की मांग उठी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक क्यूरेटिव याचिका दाखिल की गई थी. हालांकि अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में NGO रूट्स इन कश्मीर ने दाखिल की थी. NGO ने क्यूरेटिव याचिका में सिख विरोधी दंगों की फिर से हो रही जांच का हवाला देते हुए कहा कि इंसानियत के खिलाफ अपराध और नरसंहार जैसे मामलो में कोई समयसीमा का नियम लागू नहीं होता. याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा कि मानवता के खिलाफ अपराधों के मामले में कार्यावाही करने की कोई सीमासीमा नहीं है. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका को 2017 में 27 साल की देरी से दाखिल किए जाने के आधार पर खारिज कर दिया था. इससे पहले, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा को बताया था कि इस साल जम्मू कश्मीर में तीन कश्मीरी पंडितों सहित अल्पसंख्यक समुदायों के कुल 14 लोग मारे गए हैं. उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में जनवरी (2022) से 30 नवंबर तक तीन कश्मीरी पंडितों सहित अल्पसंख्यक समुदायों के 14 लोग मारे गए हैं.’
9. गुजरात में हार के बाद भी खुश नजर आए केजरीवाल, जानिए वजह
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों (Gujarat and Himachal assembly elections) के नतीजे आज घोषित किए गए. गुजरात में बीजेपी (BJP in Gujarat) ने एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस ने बहुमत हासिल की है. इस बीच गुजरात में बड़ी जीत का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल हार के बाद भी खुश नजर आए. उन्होंने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगली बार आपके आशिर्वाद (blessing) से बीजेपी के किले को फतह करने में कामयाब होंगे. दरअसल, आप को गुजरात में 13 प्रतिशत वोट मिले हैं, जिसके बाद इसके राष्ट्रीय पार्टी (National Party) बनने की राह आसान हो गई है. हालांकि ऐलान निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा किया जाना बाकी है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. गुजरात चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, काफी नतीजे आ चुके हैं और काफी नतीजे अभी आना बाकी हैं. गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. जितने वोट आम आदमी पार्टी को गुजरात चुनाव में मिले हैं, उस हिसाब से कानूनन आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन रही है. यह बहुत बड़ी बात है. देश में बहुत बहुत कम पार्टियां हैं, जिनको राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है. चंद पार्टियों में अब आपकी आम आदमी पार्टी भी शामिल है.
10. उत्तराखंड में बड़ा हादसा: खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत, 2 घायल
उत्तराखंड के बागेश्वर (Bageshwar of Uttarakhand) में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। कनौली-शामा सड़क (Kanauli-Shama Road) पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत (Four people including three women died) हो गई, जबकि एक बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार, कार संख्या यूए 04 ई 4727 कनोली से शामा की ओर जा रही थी। रमाड़ी के पास चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन स्वामी(चालक) दरबान सिंह (60) पुत्र दान सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (कपकोट) निवासी बिंदुखत्ता, लाली देवी (55) पत्नी खुशाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा, गोपुली देवी (62) पत्नी गोपाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा और मानुली देवी (52) पत्नी पान सिंह निवासी भनार टिक्टा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुष्पा देवी (35) पत्नी बलवंत सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा और ज्योति (4) पुत्री गंगा सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (द्वारिका) घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। लोगों ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कपकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved