शिवपुरी । शिवपुरी (Shivpuri) से लगभग दस किमी दूर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर बुधवार-गुरूवार की रात खूबत घाटी के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो (high speed bolero) आयशर लोडिंग वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से जा भिड़ी। इस टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत (painful death) हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को पहले शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया इसके बाद यहां पर हालत में सुधार न होने पर इन्हें ग्वालियर (Gwalior) रैफर किया गया। बोलेरो में सवार लोग गिरराज की परिक्रमा कर शिवपुरी लौट रहे थे तभी शिवपुरी से पहले यह हादसा हो गया। पुलिस ने तीन मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है और मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया है कि आगरा मुंबई नेशनल हाईवे (Agra Mumbai National Highway) पर देर रात करीब 1:30 बजे गिरराज जी मंदिर से परिक्रमा देकर लौट रहे गुरूवार देर रात शिवपुरी के श्रद्धालुओं की एक तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक एमपी 33 सी 8310 आगे चल रहे एक आईसर लोडिंग वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से लोडिंग जा भिड़ी। इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो में सवार शांति राठौर पत्नी रामप्रसाद राठौर उम्र 55 साल, परमानंद पुत्र बंटी राठौर उम्र 35 साल निवासी मनियर, अनुराज राठौर उम्र 15 साल निवासी मनियर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए है। जिनमें से 3 की गंभीर हालात को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है। साथ ही 2 घायलों को मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गुरूवार को सतनवाड़ा थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बोलेरो के चालक द्वारा आईसर लोडिंग वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में हादसा हुआ है।
मृतकों से जुड़े एक परिजन सेवक राठौर ने बताया कि वह और उसका परिवार एक बोलेरो में सवार होकर मंगलवार को गिर्राज जी परिक्रमा देने के लिए निकले थे। दूसरे वाहन में उसके कुछ मजदूर साथी भी परिक्रमा देने गए हुए थे। शाम 7 बजे परिक्रमा देने के बाद दोनों वाहनों से सभी लोग शिवपुरी के लिए रवाना हुए थे। जहां घर पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले हादसा हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved