• img-fluid

    प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं ने मेडिकल यूनिवर्सिटी में हंगामा कर दिया धरना

  • December 08, 2022

    • एमपी स्टूडेंट यूनियन की अगुवाई में यूनिवर्सिटी का घेराव

    जबलपुर। मध्यप्रदेश मेडिकल विश्वविद्यालय में जमकर भ्रष्टाचार और अनिमित्ता व्याप्त है। सत्र 2020-21 के नर्सिंग पैरमेडिकल के छात्रों की तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई, जबकि संपूर्ण कोर्स की समय अवधि 3 या 4 वर्ष होती है। यह आरोप लगाते हुए आज आज प्रदेश भर से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने मेडिकल यूनिवर्सिटी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी बीएएमएस अन्य सभी परीक्षाओं की परीक्षा के टाइम टेबल घोषित करने, परिणामों में हो रही धांधली, कार्यपरिषद अमान्य करने, गीली कॉपी की जांच, परीक्षा परिणाम की बार-बार बदलने एवं महाविद्यालय विशेष के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।



    मप्र छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण प्रदेश के 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। विगत तीन वर्षों से प्रथम वर्ष की परीक्षा तक आयोजित नहीं की गई है। इन सभी अनियमितताओं को लेकर आज बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं कुलपति से इस्तीफे की मांग की जा रही है। जानकारी हो कि विद्यार्थियों के प्रदर्शन के दौरान घंटों तक हंगामे की स्थिति निर्मित रही।

    Share:

    101 साल पुरानी रामलीला और महाकाली जुलूस का बदल दिया था रास्ता, लेकिन उर्स यथावत!

    Thu Dec 8 , 2022
    रानीताल में जाम के चलते परेशान रहे राहगीर, फंसी रही एम्बुलेंस जबलपुर। रानीताल में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान कल भारी जाम देखा गया। अस्पताल की ओर जाने वाली एंबुलेंस भारी जाम में फंसी हुई थी। जिसमें से कई मरीजों को तुरंत उपचार की जरूरत थी, लेकिन जाम में फंसी एम्बुलेंस में मरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved