जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत आनंद नगर के पीछे हनुमान मंदिर के पास गोली चलने को लेकर मामला सामने आया था। जहां पर एक पुजारी पर बंटी खान नाम के युवक ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए युवक की गिरफ्तारी तो कर ली गई परंतु बार-बार इस बात को कहा गया कि मेडिकल रिपोर्ट में गोली चलने की बात नहीं आई है। इस बात से आक्रोशित होकर कल क्षेत्रीयजनों ने पीडि़त के साथ एडवोकेट विनय पांडे के नेतृत्व में एडिशनल एसपी गोपाल खंडेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान एडवोकेट विनय पांडे ने बताया कि आनंद नगर अधारताल जबलपुर स्थित खाली पड़ी पुलिस चौकी जो की जनता के द्वारा बनवाकर पुलिस को सौंपी गई थी। वह इलाका संवेदनशील है आए दिन यहां आपराधिक घटनाएं होती रहती है और पुलिस बल न होने के कारण आरोपी घटना को अंजाम दे देते है । विगत 5 दिसंबर को शाम 7 बजे लगभग पुजारी मनीष दुबे के मंदिर में पूजा करने जाते वक्त बंटी खान आरोपी एवं उसके साथीयों के द्वारा गोली चलाई गई, जिससे उसके शरीर के अंगों पर गोली लग गई और पुलिस ने 307 का मामला कायम किया। जबकि पूर्व में भी ऐसी कई घटना हुई है।
तिरंगा यात्रा के दौरान हुई थी पत्थर बाजी
ज्ञापन के दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा कि विगत 26 जनवरी के दिन भी तिरंगा यात्रा के दौरान तिरंगा टीम के ऊपर पथराव हुआ था। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने आशू गैस भी छोड़े थे। ऐसी स्थिति में यदि पुलिस बल वहां पर हमेशा के लिए उपलब्ध रहेंगी तो इस ईलाका में हमेशा के लिए शांति बनी रहेगी। इस घटना क्रम में क्षेत्रीयजनों ने आरोपी पर आरोप लगाया कि उसके पास पिस्टल कहा से आई इसकी जांच विशेष तौर से हो। पुलिस ने जो 24 घण्टे में तत्पर्ता पूर्वक अरोपी की गिरफ्तारी की जिसके बाद तिरंगा टीम के बैनर तले आनंद नगर अधारताल बस स्टॉप जबलपुर में पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को प्रशस्ति पत्र, गोपाल खाडलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्रदान किया। इसके अलावा क्षेत्रीयजनों ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आनंद नगर बस स्टॉप में शीघ्र पुलिस बल सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध कराए जाने की बात कही। कार्यक्रम में एडवोकेट विनय पाण्डेय संयोजक तिरंगा टीम, बिमल रायपार्षद भाजपा, अतुल जैसवानी हिन्दू सेवा परिषद, राहुल दुई मण्डल अध्यक्ष भाजपा, रागिनी दिक्षित महिला नेत्री समाजिक संगठन, जशमीत कौर मैनी आम आदमी पार्टी, राजकुमार चक्रवर्ती कांग्रेस, हेमराज उपाध्याय भाजपा, संतोष लखेरा व्यापारी संघ, मुकेश रजक सहित अधिवक्तागण व क्षेत्रीय जन उपस्थित होकर अपराध को अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
कहां से आई पिस्टल!
ज्ञापन के दौरान क्षेत्रीय जनों ने आरोपी के पास पिस्टल आने की बात पर पुलिस प्रशासन से प्रश्न किया । क्षेत्रवासियो का कहना था कि आखिर यह पिस्टल इन युवकों के पास से कहां से आ रही है। दूसरी तरफ गोली न चलने की बात पर क्षेत्रीय लोगों ने बाकायदा पुलिस प्रशासन के समक्ष मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी है।
पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसको लेकर हमारी टीम ने पुलिस को प्रशस्ति पत्र सौंपा तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जिसमें की हमारी टीम ने पुलिस को बताया कि जनता द्वारा जब तिरंगा यात्रा पर पथराव हुआ था तब आधार ताल आनंदनगर के पास पुलिस चौकी जनता द्वारा बनवा कर पुलिस प्रशासन को सौंपी गई थी। परंतु आज उसके हाल बेहाल है और वहां दूर-दूर तक कोई भी सिपाही दिखाई नहीं देता। जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन यहां पुलिस चौकी बनवा कर पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करें। एडवोकेट विनय पांडे, संयोजक, तिरंगा टीम
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved