- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर ने कल निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को दिए निर्देश
उज्जैन। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता के नाम सुधार हेतु आए 20 आवेदनों में से जवाबदार अधिकारियों को कम से कम 5 का मौके पर जाकर सत्यापन करना होगा। कल हुई निर्वाचन संबंधी बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। निर्वाचक नामावली की शुद्धता के सम्बन्ध में जिले की विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में प्रत्येक बीएलओ और एईआरओ के कार्य का पर्यवेक्षण और जांच करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने तीन अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं। उज्जैन उत्तर, बडऩगर एवं तराना विधानसभा क्षेत्र के लिये जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे को नामांकित किया है।
इसी तरह उज्जैन दक्षिण एवं नागदा-खाचरौद विधानसभा के लिये अपर कलेक्टर संतोष टैगोर एवं घट्टिया व महिदपुर विधानसभा के लिये संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गरिमा रावत को नामांकित किया है। ईआरओ द्वारा निपटाये गये फार्मों का 10 प्रतिशत सत्यापन एवं जहां आवश्यक हो, फिल्ड का सत्यापन करेंगे। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्दिष्ट समय-सीमा में एईआरओ एवं ईआरओ द्वारा निपटाये गये फार्मों का एसओपी अनुसार सुपरचेक के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये दो चरणों में सुपरचेक हेतु मार्क कम से कम 20 फार्म का सत्यापन तथा सत्यापित फार्म में से कम से कम पांच फार्मों का फिल्ड सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।