img-fluid

आँख बंद करके नाम नहीं जोड़े जाएँगे मतदाता सूची में, घर जाकर जाँच होगी

December 08, 2022

  • निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर ने कल निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को दिए निर्देश

उज्जैन। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता के नाम सुधार हेतु आए 20 आवेदनों में से जवाबदार अधिकारियों को कम से कम 5 का मौके पर जाकर सत्यापन करना होगा। कल हुई निर्वाचन संबंधी बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। निर्वाचक नामावली की शुद्धता के सम्बन्ध में जिले की विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में प्रत्येक बीएलओ और एईआरओ के कार्य का पर्यवेक्षण और जांच करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने तीन अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं। उज्जैन उत्तर, बडऩगर एवं तराना विधानसभा क्षेत्र के लिये जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे को नामांकित किया है।



इसी तरह उज्जैन दक्षिण एवं नागदा-खाचरौद विधानसभा के लिये अपर कलेक्टर संतोष टैगोर एवं घट्टिया व महिदपुर विधानसभा के लिये संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गरिमा रावत को नामांकित किया है। ईआरओ द्वारा निपटाये गये फार्मों का 10 प्रतिशत सत्यापन एवं जहां आवश्यक हो, फिल्ड का सत्यापन करेंगे। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्दिष्ट समय-सीमा में एईआरओ एवं ईआरओ द्वारा निपटाये गये फार्मों का एसओपी अनुसार सुपरचेक के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये दो चरणों में सुपरचेक हेतु मार्क कम से कम 20 फार्म का सत्यापन तथा सत्यापित फार्म में से कम से कम पांच फार्मों का फिल्ड सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

Share:

150 आउटसोर्स कर्मचारी कर रहे मीटर रीडिंग का काम

Thu Dec 8 , 2022
कार्य में लापरवाही बरतने पर एक को नोटिस, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई उज्जैन। शहर में बिजली के मीटरों की रीडिंग आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। इनकी संख्या अभी 150 है और इनके द्वारा ही कॉलोनियों के साथ ही मोहल्लों आदि में रीडिंग का काम किया जा रहा है। बताया गया है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved