उज्जैन। शहर में बिजली के मीटरों की रीडिंग आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। इनकी संख्या अभी 150 है और इनके द्वारा ही कॉलोनियों के साथ ही मोहल्लों आदि में रीडिंग का काम किया जा रहा है। बताया गया है कि इनमें से अधिकांश द्वारा गलत रीडिंग की जा रही है और इसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है। स्थिति यह है कि झोन कार्यालयों में बिजली बिल में सुधार के लिए हर दिन ही बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंच रहे है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़ ने बताया कि बिजली मीटर में गल्ती होने की शिकायत मिलने पर फिलहाल एक आउटसोर्स कर्मचारी को नोटिस देकर समझाईश दी गई है कि आगे से वह कोई भूल न करें। श्री हारोड के अनुसार अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा रही है और रीडिंग में किसी तरह की कोई भी शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित मीटर की फोटो मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने और गलत मीटर रीडिंग लेने पर मीटर वाचकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं।
उपभोक्ता जागरूक रहें
जब उपभोक्ता परिसर की मीटर रीडिंग होती है तो उपभोक्ता जागरूक रहे और मीटर वाचक द्वारा ली गई रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग पर नजर रखें ताकि सही देयक मिल सके। कंपनी के प्रयास हैं कि बिलिंग संबंधी शिकायतों को शून्य लेवल पर लाया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved