उज्जैन। शहर में 2 हजार से अधिक ऑटो रिक्शा में मीटर लग चुके हैं और 20 रुपए से ऑटो स्टार्ट होता है तथा हर किलोमीटर के 17 रुपए लिए जाते हैं। आने वाले दिनों में भी मैजिक वाहन भी मीटर से चलेंगे। परिवहन विभाग कार्यालय में शहर में चल रहे 4 हजार से अधिक ऑटो में से लगभग ढाई हजार के ही रजिस्ट्रेशन हैं। पिछले एक महीने से ऑटो में नए मीटर लगाने के लिए आरटीओ और यातायात विभाग लगातार चैकिंग कर रहा है। इसके चलते अभी तक करीब 2 हजार ऑटो में नए मीटर लग गए हैं। मीटर का किराया भी यातायात विभाग ने निर्धारित किया है। इसमें पहले एक किलोमीटर के 20 रुपए तय किए गए हैं, जबकि इसके बाद प्रत्येक एक किलोमीटर पर 17 रुपए चार्ज रखा गया है।
उदाहरण के लिए स्टेशन से लेकर महाकाल तक की दूरी करीब 3 किलोमीटर है, ऐसे में यात्री को यहाँ से महाकाल तक का किराया 54 रुपए चुकाना होगा। इससे पहले यात्रियों से स्टेशन से महाकाल तक का किराया मनमाना वसूला जा रहा था। हालांकि अभी भी शहर में चल रहे कुल ऑटो के आधे में मीटर लगना शेष हैं। जिनमें मीटर लग चुके हैं वे निर्धारित दर के हिसाब से किराया ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऑटो की तर्ज पर मैजिक वाहनों में भी किराया मीटर लग सकते हैं। हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आरटीओ का कहना है कि जिस कंपनी को नए मीटर के लिए अनुबंधित किया गया है वहाँ से स्टाक धीरे-धीरे आ रहा है। आने वाले 15 दिनों में लगभग सभी ऑटो में मीटर लगवा दिए जाएँगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved