इंदौर। इंदौर (Indore) स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) द्वारा कल से 50वीं इंटर फ्रंटियर प्लाटून वैपन शूटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस 8 से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस मुकाबले में पूरे देश से बीएसएफ के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेस्ट शूटर्स भाग लेंगे।
इस विशाल इवेंट में 800 से भी ज्यादा शूटर्स, जिसमें पुरुष एवं महिला खिलाडिय़ों के साथ विभिन्न फ्रंटियर्स के ऑफिशियल्स भी शामिल होंगे। इस छह दिवसीय आयोजन में कुल 11 प्लाटून वैपन स्पर्धाएं आयोजत की जाएंगी, जिसमें से 10 स्पर्धाएं रेवती रेंज सीसुब पर तथा 51 एमएम मोर्टार की एक स्पर्धा महू स्थित हेमा रेंज पर आयोजित की जाएगी।
इस कॉम्पिटिशन का उद्घाटन कल जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के मुख्य आतिथ्य में रेवती रेंज पर किया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल के मुख्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक ‘केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय’ की स्थापना 1968 में हुई थी। इस संस्थान को भारत सरकार (गृह मंत्रालय) द्वारा ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया है। यह संस्थान केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य पुलिस बल, प्रोबेशनर्स आईपीएस एवं पड़ोसी मित्रवत देशों के पुलिस अधिकारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved