• img-fluid

    Xiaomi ने लॉन्‍च किया अतंरगी डिजाइन वाला स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी करेंगे तारीफ!

  • December 06, 2022

    नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Xiaomi ने अतंरगी डिजाइन वाला स्मार्टफोन यूरोप में पिछले महीने लॉन्च किया था. यह फोन Xiaomi 12T का लिमिटेड एडीशन है, जिसका नाम Xiaomi 12T Pro Daniel Arsham Edition है. यह कस्टमाइज्ड एक्सेसरीज, यूआई और अलग पैकेजिंग के साथ आता है. फोन की सिर्फ 200 यूनिट ही कंपनी द्वारा उतारी गई हैं. आइए जानते हैं Xiaomi 12T Pro Daniel Arsham Edition की कीमत और खास बातें…

    Xiaomi 12T Pro Daniel Arsham Edition को यूरोप में आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. यह मॉडल कुछ ही देशों में बेचा जाएगा. जिन देश में फोन उपलब्ध होगा, उनमें फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन जैसे देश शामिल हैं. खरीदार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com पर जाकर फोन को प्री-बुक कर सकते हैं.


    Xiaomi 12T Pro Daniel Arsham Edition 12GB RAM+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 900 यूरो है, भारतीय करेंसी में कनवर्ट किया जाए तो कीमत 77,795 रुपये होती है. Xiaomi 12T Pro 8GB RAM+256GB वैरिएंट की कीमत 800 यूरो (69,606 रुपये) है. प्री-ऑर्डर करने के लिए खरीदार को 50 यूरो (4,301 रुपये) जमा करने होंगे. बाकी भुगतान सेल शुरू होने के समय करना होगा. फोन की सेल 12 या 13 दिसंबर से शुरू हो सकती है.

    Xiaomi 12T Pro Daniel Arsham Edition के डिजाइन को न्यू यॉर्क के आर्टिस्ट डेनियल अरशम के साथ पार्टनरशिप के साथ डिजाइन किया गया है. फोन ग्राफिक्स के साथ ग्रीन कलर में नजर आ रहा है और ब्रॉन्ज क्रिस्टल नजर आ रहे हैं. इसका रिटेल बॉक्स भी काफी स्टाइलिश है. पीछे की डिजाइन 3D नजर आ रही है. इसका चार्जर और केबल भी ग्रीन कलर में है, जो काफी यूनिक है. बॉक्स की बात करें तो ग्रीन कलर में आता है और उसके अंदर गोल्डन बॉक्स भी मिलता है, जिसमें फोन और बाकी एसिससरीज हैं.

    Share:

    गतिविधियां तीन माह के शीर्ष पर, ग्लोबल इंडिया सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक 56.4 पर पहुंचा

    Tue Dec 6 , 2022
    नई दिल्ली। मजबूत मांग से भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां बढ़कर नवंबर में तीन महीने के शीर्ष पर पहुंच गईं। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक बढ़कर 56.4 पर पहुंच गया। अक्तूबर में यह 55.1 रहा था।  सेवा पीएमआई लगातार 16वें महीने 50 अंक से अधिक है। पीएमआई का 50 से ऊपर रहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved