• img-fluid

    इन राशि वालों के जीवन में खुशियां लाएगा शुक्र का धनु राशि में गोचर, होगा लाभ ही लाभ

  • December 06, 2022

    नई दिल्ली । ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, दिसंबर का महीना बड़ा खास रहने वाला है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र 05 दिसंबर को मकर राशि (Capricorn) से निकलकर धनु राशि (sagittarius) में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्रदेव को ज्योतिष में बहुत ही शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र को प्रेम, कविता, सौंदर्य और कला (beauty and art) का देवता कहा गया है. हर व्यक्ति की कुंडली पर शुक्र (Venus) का विशेष प्रभाव पड़ता है और जिस व्यक्ति के लग्न भाव में शुक्र देव स्थित होते हैं वह जातक रूप-रंग से सुंदर होते हैं.

    इसके साथ ही बुध और शुक्र ग्रह (Mercury and Venus) की युति से आज लक्ष्मी नारायण योग बनने जा रहा है. दरअसल, 03 दिसंबर शनिवार को बुध ग्रह ने राशि परिवर्तन किया था जिसके कारण यह संयोग बनने जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस लक्ष्मी नारायण योग से किन राशियों के जातकों को लाभ होगा.

    1. मेष राशि
    शुक्र देव के मकर राशि में गोचर करने से मेष राशि के जातकों को आर्थिक लाभ हो सकता है. ये लोग इस दौरान अच्छा पैसा कमा सकते हैं. काम के बावजूद इस दौरान आपको यात्राओं से भी लाभ हो सकता है. कारोबार में निवेश करने के लिए ये समय अच्छा रहेगा.


    2. कन्या
    आपके पारिवारिक एवं निजी जीवन में खुशियों का आगमन होगा. परिजनों के बीच सामंजस्य की स्थिति देखने को मिलेगी. इसके अलावा इस अवधि में आप नया वाहन अथवा किसी अन्य प्रकार की संपत्ति खरीद सकते हैं. यह गोचर आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा.

    3. वृश्चिक
    वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र गोचर हर क्षेत्र में वृद्धि लेकर आएगा. आपको धन लाभ होने का प्रबल योग बन रहा है. आप विदेश यात्रा कर सकते हैं, बिजनेस क्षेत्र के लोगों को शुभ फल मिलेगा.

    4. धनु
    धनु राशि के जातक इस माह सेहत का ख्याल रखें. लोग आपके व्यक्तित्व पर मोहित हो सकते हैं. इस गोचर के दौरान आप सुख-सुविधाओं का आनंद लेंगे. ये जातक प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आएंगे और उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे.

    5. मीन
    मीन राशि के जातकों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. इस समय करियर में आपको तरक्की मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी तारीफ होगी. आय में वृद्धि होगी. बिजनेस में आर्थिक लाभ होगा. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते है. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    मंदिर में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्‍मी

    Tue Dec 6 , 2022
    नई दिल्ली। वास्तु (Vastu) के अनुसार मंदिर हमेशा ईशान कोण या उत्तरी कोण दिशा (north angle direction) में होना चाहिए. घर में मंदिर की सही दिशा होना सबसे जरूरी होता है. घर में मंदिर का होना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है. अगर पूजा घर में वास्तु दोष है तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved