वाशिंगटन। अमेरिका के मैसाचुसेट्स में बक्सटन हाईस्कूल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी किया गया आदेश 114 एकड़ के कैंपस में छात्रों के साथ शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से रोकता है।
स्कूल के प्रमुख पीटर बेक ने बताया, कोरोना के बाद जब भौतिक कक्षाएं शुरू हुईं, हमने महसूस किया कि छात्र सारा दिन अपने मोबाइल में लगे रहते हैं और उन्होंने साथी छात्रों से बातचीत तक बंद कर दी थी। महसूस किया गया कि छात्रों को स्कूल के अन्य साथियों व शिक्षकों के साथ समन्वय बनाने में परेशानी आ रही थी। इसके साथ ही कक्षा में बैठने में भी उनको कठिनाई आ रही थी।
मोबाइल बैन का दिख रहा सकारात्मक असर
पीटर बेक ने बताया, मोबाइल फोन पर प्रतिबंध इसी साल सितंबर महीने में लगाया गया था, जिसका सकारात्मक असर दिखना शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, छात्रों में बदलाव आ रहा है और वह पहले की तरह साथी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं और फोन के बजाय सामाजिक हो रहे हैं। इसके साथ ही कक्षा के दौरान वे अन्य साथी छात्रों के साथ भी घुल-मिल रहे हैं।
फोन बैन से डर गए थे छात्र
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जब स्कूल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया, तो इससे छात्र डर गए। उन्हें लगा कि जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी डिवाइस के बिना वे कैसे रहेंगे। दरअसल, आदेश के तहत स्कूल के आस-पास रहने वाले छात्रों को अपने मोबाइल फोन घर पर छोड़ने के लिए कहा गया है, वहीं बोर्डिंग छात्रों के मोबाइल फोन स्कूल में ही जमा करवा लिए जाते हैं, जो उन्हें कक्षाओं के बाद दिए जाते हैं। हालांकि, उन्हें वैकल्पित तौर पर एक छोटा फोन दिया जाता है, जो सिर्फ मैसेज व कॉल करने के काम आता है। इसके अलावा इंटरनेट व सोशल मीडिया के इस्तेमाल के लिए छात्र डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved