img-fluid

‘मेहमानों’ को 5 स्टार से महंगी पड़ेगी चौपाटी की चाट

December 04, 2022

56 दुकान और सराफा चौपाटी के नाइट टूर के लिए चुकाना होंगे 3.5 से 5 हजार तक

इंदौर, नासेरा मंसूरी। इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों को इंदौर की चौपाटी की चाट फाइव स्टार से भी महंगी पडऩे वाली है। एक प्रवासी को शाम को 56 दुकान से शुरू होकर रात में सराफा चौपाटी पर खत्म होने वाले ‘इंदौर बाय नाइट’ टूर के लिए 3520 से 4720 रुपए तक चुकाना हैं। इसमें शहर आने वाले मेहमानों को 56 दुकान और सराफा चौपाटी के साथ रात में ही कान्ह रिवर घाट, कृष्णपुरा छत्री, गोपाल मंदिर (Kanh River Ghat, Krishnapura Chhatri, Gopal Mandir) भी दिखाया जाएगा।

प्रवासी भारतीयों के लिए पर्यटन विभाग ने चार अलग-अलग तरह के टूर प्लान किए हैं, जो 5 से 15 जनवरी तक करवाए जाएंगे। प्रवासी भारतीय दिवस के लिए तैयार पोर्टल से ही प्रवासी भारतीयों के लिए मप्र के पर्यटन विभाग की वेबसाइट लिंक जोड़ी गई है, जिससे प्रवासी भारतीय सीधे इन चार टूर की बुकिंग कर सकेंगे। पर्यटन विभाग ने मेहमानों के लिए हेरिटेज वॉक, लोकल इंदौर टूर, इंदौर बाय नाइट और इंदौर एंड अराउंड : कलर्स ऑफ मालवा (Heritage Walk, Local Indore Tour, Indore By Night and Indore and Around: Colors of Malwa) की अलग-अलग तैयारी की है। ‘इंदौर बाय नाइट’ में मेहमानों को 56 दुकान से कान्ह रिवर घाट, कृष्णपुरा छत्री, राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा दिखाते हुए सराफा ले जाया जाएगा। कम से कम साढ़े तीन घंटे के इस टूर के लिए एक ग्रुप में अधिकतम 12 मेहमानों को शामिल करने की जानकारी लिखी गई है। शाम 7 बजे से ये टूर शुरू किया जाएगा।


सेडान के लिए चुकाना है 4720 तो टेम्पो ट्रेवलर के 3520

‘इंदौर बाय नाइट’ टूर के लिए अलग-अलग वाहन कैटेगरी के हिसाब से दाम चुकाना हैं। इस टूर के लिए सेडान में जाने वाले एक प्रवासी को 4720, इनोवा क्रिस्टा के लिए 4640, टेम्पो ट्रेवलर (अधिकतम 6 यात्री) के लिए 4080, टेम्पो ट्रेवलर (अधिकतम 8 यात्री) के लिए 4000 और टेम्पो ट्रेवलर (अधिकतम 12 यात्री) के लिए 3520 रुपए चुकाना हैं। ये सभी पैकेज पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर टूर पैकेज में दिए गए हैं। इन सभी टूर का जिम्मा पर्यटन विभाग ने अलग-अलग ट्रेवल एजेंसी को दिया है।

इंदौर एंड अराउंड : कलर्स ऑफ मालवा में चार स्थल

प्रवासी भारतीयों के लिए उज्जैन, महेश्वर, मांडू और ओंकारेश्वर टूर भी प्लान है। इसके लिए महीनों से पर्यटन विभाग यहां तैयारियां भी कर रहा था। उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर के लिए एक प्रवासी को 1840 (टेम्पो ट्रेवलर) और 3200 (इनोवा क्रिस्टा के लिए) चुकाना हैं। मांडू के लिए एक प्रवासी को 1840 (टेम्पो ट्रेवलर) और 4000 (इनोवा क्रिस्टा) रुपए चुकाना हैं। उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर में इस टूर में मंदिर और घाट विजिट करवाए जाएंगे तो मांडू में जहाजमहल, बाजबहादुर पैलेस, रूपमती पैवेलियन, जामा मस्जिद और होशंगशाह का मकबरा दिखाया जाएगा।

पैदल चलने के चुकाना होंगे 2 हजार

मेहमानों के लिए 7 स्लॉट में हेरिटेज वॉक का इंतजाम किया गया है। यह वॉक सुबह 6.30 बजे से शुरू होगी, जो हर 15 मिनट में सुबह 8 बजे तक करवाई जाएगी। इस हेरिटेज वॉक के लिए एक प्रवासी भारतीय को करीब 2000 रुपए चुकाना होंगे। यह कला वीथिका से शुरू होकर बोलिया सरकार की छत्री, कान्हा-सरस्वती संगम, सावरकर मार्केट, कृष्णपुरा छत्री, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, बांकेबिहारी मंदिर, गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा, दुर्गा माता मंदिर, मल्हारी मार्तंड मंदिर, शिवविलास पैलेस होते हुए राजबाड़ा पर 2 घंटे में खत्म होगी। पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एक ग्रुप में कम से कम 25 लोगों को शामिल किया जाएगा। वहीं प्रवासी भारतीयों को (मेहमानों) 2 हजार के बदले कॉपर वाटर बॉटल में पानी और स्थानीय नाश्ता भी सर्व किया जाएगा।

लोकल इंदौर टूर के लिए चुकाना होंगे 4 से 5 हजार

वेबसाइट पर एक लोकल इंदौर टूर की भी जानकारी दी गई है। इस टूर में मेहमानों को गुलावट लोटस वैली, पितृ पर्वत, साइट सीइंग, सेंट्रल म्यूजियम, लालबाग पैलेस, खजराना गणेश मंदिर, कृष्णपुरा छत्री, राजबाड़ा और 56 दुकान का भ्रमण करवाएंगे। यह टूर सुबह 7 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए 4 स्लॉट दिए गए हैं। 5 से 6 घंटे में ट्रेवल एजेंसी मेहमानों को इन जगहों पर घुमाएगी। टेम्पो ट्रेवलर में इंदौर का टूर करने वाले एक प्रवासी को इसके लिए करीब 3760 रुपए चुकाना होंगे तो इनोवा क्रिस्टा से इन जगहों पर घूमने जाने वाले एक प्रवासी को 4960 रुपए चुकाना होंगे। टेम्पो ट्रेवलर के लिए कम से कम 7 और अधिक से अधिक 11 यात्रियों की शर्त रखी गई है। वहीं इनोवा क्रिस्टा के लिए कम से कम 3 और अधिक से अधिक 4 यात्री मांगे गए हैं।

Share:

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरोपियों का होगा नार्को टेस्‍ट, SIT की तैयारी

Sun Dec 4 , 2022
ऋषिकेश। ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vantara Resort in Rishikesh) की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19) हत्याकांड मामले (ankita bhandari murder case)  में बड़ी अपडेट समाचार सामने आया है। बताया जा रहा है कि हत्‍या के अरोपितों को नार्को टेस्‍ट कराने की तैयारी की जा रही है। खबरों की माने तो स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved