img-fluid

महोत्सव के दूसरे दिन गर्भ कल्याणक; उतर्राधद्ध की हुई क्रिया

December 04, 2022

आष्टा। पंचकल्याणक महोत्सव के चलते नगर में उल्लास ए धर्म प्रभावना और दिव्यता का वातावरण बन गया है विशिष्ट अतिथियों और आसपास के श्रद्धालुओं का आगमन भी जारी है । पंच कल्याणक महोत्सव परिसर को शोरीपुर नगरी की संज्ञा दी गई है । स्थानीय साईं कालोनी स्थित नेमि नगर में बने भव्य नवीन मन्दिर के प्रथम और द्वितीय तल पर अलंकृत वेदियों में क्रमशमूलनायक भगवान नेमिनाथ एवम भगवान आदिनाथ की मनोज्ञ प्रतिमाओ की विधिवत स्थापना के लिए भव्य आयोजन किया जा रहा है।
पंच कल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन भगवान का गर्भ कल्याणक मनाया गया आज कार्यक्रम के शुरुआत अभिषेक शाँतिधारा के साथ हुई आज का दिप प्रज्वलन आज के वात्सल्य भोज प्रदाता समाज रत्न मनोज एमआर भपाल व नीरज जैन ;पेंटर आष्टा परिवार द्वारा किया गया। तत्पश्चात गुरुदेव ने अपने प्रवचन में कहा कि देव पर्याय में मोक्ष नही मिलता आप नर से नारायण बन सकते है आप सभी मोक्ष महल के अधिकारी है तीर्थकर का जन्म अंतिम जन्म होता है, फिर वे मोक्ष प्राप्त कर जन्म मरण से छूट जाते है श्रद्धा से ही पूण्य का बंध होता है, आप सभी यहां पूजन दान कर रहे है, गुरु उपदेश के बाद सौभाग्यवती महिलाए घटयात्रा के रूप में नवीन मंदिर पहुंची जहां श्रीमति पूजा मुकेश बडज़ात्या, श्रीमति सुनीता पवन जैन, श्रीमति कुसुम जीतमल जैन, श्रीमति सविता कमल जैन, श्रीमति ज्योति जैन, श्रीमति रिंकी अनिल जैन अष्टकुमारियों सहित समस्त सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा वेदी शुद्धि व शिखर शुद्धि की क्रियाएं की गई।


दोपहर कालीन बेला में माता की गोद भराई का आयोजन हुआ जिसमें आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रितु आनंद जैनए पार्षद अंजलि विशाल चौरसिया, तारा कटारिया सहित समस्त माता, बहने सम्मलित हुई । आज की सांध्य आरती छगनलाल, संजय, सुनील जैन के निज निवास बजरंग कॉलोनी से प्रारंभ होकर महोत्सव स्थल पहुंची। इस अवसर पर एसपी मयंक अवस्थी , जिला जनपद अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियरिंग, विधायक रघुनाथ सिंह , आष्टा विद्यायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, स्वागत अध्यक्ष मुकेश बडज़ात्या, महोत्सव अध्यक्ष संतोष जादूगर, महामंत्री मनोज सेठी गोपी, संरक्षक धनरूपमल जैन, संरक्षक मनोज जैन सुपर, पार्षद कमलेश जैन, रवि शर्मा, उपेश राठौर, शरद जैन, मनीष पोरवाल, संतोष जैन भँवरा ष्अन्य जनप्रतिनिधि सहित पंचकल्याणक समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

Share:

दिव्यांगों में हौसले और प्रतिभा की कोई कमी नहीं : विधायक सुदेश राय

Sun Dec 4 , 2022
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित सीहोर। अंतरर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान द्वारा दिव्यांगों की सांस्कृतिक एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुदेश राय ने किया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved