KKR उर्फ कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने अब मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पर निशाना साधा है। अपने बेबाक बयानों और फिल्मों के रिव्यू देने के कारण चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 3 के कंटस्टेंट केआरके उर्फ कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने अब मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पर निशाना साधा है।
केआरके KKR ने अनुपम के इसी पोस्ट को टैग किया है और उनपर तंज कंसते हुए लिखा-‘बिलकुल सही कहा सर आपने! वक़्त देखते ही आपका व्यवहार बदल जाता है! इसीलिए कभी आप सोनिया गांधी जी के कदमों में गिर पड़ते हो! कभी आप केजरीवाल के कदमों में लेट जाते हो! और कभी आप मोदी जी के कदमों में बैठ जाते हो! आपका व्यक्तित्व सिर्फ़ चाटुकारिता है! ‘ केआके के इस ट्वीट पर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved