img-fluid

राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आपके ‘लूट-तंत्र’ के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज है भारत जोड़ो यात्रा

December 04, 2022

नई दिल्‍ली । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मध्य प्रदेश से अब राजस्थान (Rajasthan) में एंट्री लेने जा रही है. इस यात्रा के दौरान राहुल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और कह रहे हैं कि वो पूरे भारत को जोड़कर रहेंगे. इसी बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने ये सवाल उठाया कि जब क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है तो ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों कम नहीं हो रहे हैं? इसके लिए राहुल ने ट्विटर पर कुछ आंकड़े भी शेयर किए.


पीएम मोदी से मांगा जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, कच्चा तेल – “25% सस्ता, एलपीजी – 40% सस्ती…ये 6 महीनों के अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आंकड़े हैं. फिर भी पेट्रोल, डीज़ल और गैस सिलेंडर के दाम कम क्यों नहीं हुए? प्रधानमंत्री जी, आपके ‘लूट-तंत्र’ के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज़ है- भारत जोड़ो यात्रा. जवाब दीजिए!”

लगातार सरकार पर हमलावर हैं राहुल
राहुल गांधी ने इससे पहले भी तेल के दामों को लेकर सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने पहले कहा था कि ‘‘भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है, प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं.’’ इस दौरान भी राहुल ने सरकार से कई सवाल किए थे. इसके अलावा राहुल आरएसएस को लेकर भी लगातार बोलते आए हैं. हाल ही में राहुल ने कहा था कि ‘‘भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के लोग अपना जीवन भगवान राम की तरह नहीं जीते हैं. भाजपा और आरएसएस के लोग महिलाओं के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे.”

सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का आज 88वां दिन है. शनिवार 3 दिसंबर को राहुल गांधी की पदयात्रा मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से होकर गुजरी. जिसके बाद आज यात्रा राजस्थान पहुंच रही है.

Share:

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलना शिक्षक को पड़ा भारी, DEO ने किया सस्‍पेंड

Sun Dec 4 , 2022
इंदौर । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी व प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को तीर-कमान भेंट करना बड़वानी के शिक्षक को भारी पड़ा गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सिविल सेवा आचरण के नियम के तहत निलंबित कर दिया. दरअसल 24 नवम्बर को राहुल गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved