मंदसौर। एक आईल के टैंकर (oil tankers) को रोककर पुलिस ने तलाश ली। जिसमें पुलिस को 180 किलो डोडाचूरा (Dodachura) मिला। इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार (Four smugglers arrested) किया गया है। वहीं एक की तलाश है।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार सारिया फंटा पर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दबिश दी। यहां एक टेंकर आरजे 04 जीए 1946 आता हुआ नजर आया। जिसे रोककर तलाशी ली गई। इसमें पुलिस को 180 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिसमें डोडाचूरा भरा हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved