img-fluid

फिल्म पुष्पा स्टाइल में तस्करी, पेट्रोल के टैंक में भरकर ले जा रहे थे डोडाचूरा

December 03, 2022

मंदसौर। एक आईल के टैंकर (oil tankers) को रोककर पुलिस ने तलाश ली। जिसमें पुलिस को 180 किलो डोडाचूरा (Dodachura) मिला। इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार (Four smugglers arrested) किया गया है। वहीं एक की तलाश है।

शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार सारिया फंटा पर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दबिश दी। यहां एक टेंकर आरजे 04 जीए 1946 आता हुआ नजर आया। जिसे रोककर तलाशी ली गई। इसमें पुलिस को 180 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिसमें डोडाचूरा भरा हुआ था।



इस मामले में पुलिस ने गणेशराम उर्फ गणपत निवासी बाडमेर राजस्थान, हनुमान माली निवासी जोधपुर, बबलू उर्फ शंकरसिंह और श्रवण गुर्जर निवासी ढाबला महेश को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में पूछताछ के दौरान मुख्य भूमिका किसी राधुसिंह की सामने आई है। जिससे डोडाचूरा लेकर परिवहन किया जा रहा था। इसकी तलाश की जा रही है। इस डोडाचूरा को जोधपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

Share:

Pak vs Eng: तीसरे दिन पाकिस्तान का स्कोर 499/7, तीन बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

Sun Dec 4 , 2022
रावलपिंडी। पाकिस्तान (Pakistan) ने रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी (England’s first innings) में बनाए 657 रनों के जवाब में तीसरे दिन (third day) के खेल की समाप्ति तक 499/7 का स्कोर बना लिया है। पाकिस्तान टीम (Pakistan team) फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) की पहली पारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved