img-fluid

MP: मेडिकल कॉलेज के कैंपस में घुसकर लड़कों ने नशे में की छेड़छाड़ तो छात्रों ने फोड़ी कार

December 03, 2022

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa of Madhya Pradesh) के नंदकुमार सिंह चौहान चिकित्सा महाविद्यालय (medical College) में देर रात 5 युवक कार लेकर कैंपस में घुस गए. उन पर आरोप है कि उन्होंने छात्राओं के हॉस्टल (girls hostel) के पास पहुंचकर कमेंट किए. इसके बाद यहां हंगामेदार स्थिति बनी. कॉलेज के आक्रोशित छात्रों ने कार को पलटा दिया और तोड़फोड़ की. दोनों तरफ से पुलिस को शिकायती आवेदन मिले हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू की है,और सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर सबूत खंगाले जा रहे हैं.

इस हंगामे के बाद नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा के प्रबंधन का बयान सामने आया है. डीन का कहना है कि कार लेकर कैंपस में पहुंचे युवकों ने गेट पर एंट्री नहीं कराई. कैंपस के अंदर छात्राओं के हॉस्टल के पास कार रोकी और कमेंट किए. युवक नशे में थे. इस बीच मुख्य गेट के पास गार्ड और कॉलेज के छात्र एकत्रित हो गए. वापस लौटते हुए जब कार को रोकने के प्रयास किए, तब भी कार तेज गति में थी. जब कार को यहां रोक लिया गया तो हंगामेदार स्थिति बनी. हमने युवकों को पुलिस के हवाले कर शिकायती आवेदन दिया है.


इधर, पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस के पास दोनों पक्षों की ओर से शिकायती आवेदन पहुंचे हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने युवकों पर बगैर अनुमति प्रवेश करने, छात्राओं पर कमेंट करने सहित अन्य मामलों में केस दर्ज करने का आवेदन दिया है तो वहीं युवकों ने भी मेडिकल कॉलेज छात्रों द्वारा मारपीट करने, गाड़ी के कांच फोड़ने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है. पुलिस तहकीकात के बाद ही मामला दर्ज करेगी. इस बीच स्थानीय रहवासियों ने भी इस तरह की घटना पर रोष जताते हुए मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के व्यवहार और क्रियाकलापों पर सवाल उठाए हैं.

Share:

बेजुबानों की निर्मम हत्या कर रहे थे, ग्रामीण पहुंचे तो भाग गए दरिंदे

Sat Dec 3 , 2022
सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र (Khurai Assembly Constituency) के वनहट के जंगल में शुक्रवार की रात हृृदयविदारक घटना (heartbreaking incident) सामने आई है। जहां गौवंश की निर्मम हत्या (ruthless killing of cattle) कर रहे दरिंदों को ग्रामीणों ने देखा तो आरोपी मौके से भाग गए लेकिन मौके से हृदयविदारक तस्वीरें सामने आईं हैं। ग्रामीण आरोपियों (rural […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved