• img-fluid

    3 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 03, 2022

    1. पद्म भूषण से सम्मानित हुए Google CEO सुंदर पिचाई, बोले- भारत मेरा एक हिस्सा है

    गूगल और अल्फाबेट के सीईओ (CEO of Google and Alphabet) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा है कि भारत (India) मेरा एक हिस्सा है और मैं इसे अपने साथ रखता हूं। भारतीय-अमेरिकी (Indian-American) पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में 2022 (Trade and Industry Category 2022) के लिए पद्म भूषण से सम्मानित (Awarded the Padma Bhushan) किया गया। 50 वर्षीय पिचाई को शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को में उनके करीबी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत एस संधू ने कहा कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण सौंपकर खुशी हुई। मदुरै से माउंटेन व्यू तक की उनकी प्रेरणादायक यात्रा, भारत-अमेरिका आर्थिक और तकनीकी को मजबूत करती है। संबंधों, वैश्विक नवाचार में भारतीय प्रतिभा के योगदान की पुष्टि करता है।

     

    2. अदाणी समूह केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग के लिए हाईकोर्ट पहुंचा, अब सात को होगी सुनवाई

    अदाणी समूह (Adani Group) ने निर्माणाधीन विझिंजम बंदरगाह पर केंद्रीय बलों की सुरक्षा की मांग के लिए केरल उच्च न्यायालय का रूख किया। समूह ने याचिका में तिरुवनंतपुरम में विझिंजम बंदरगाह पर निर्माण कार्य के दौरान केंद्रीय बलों को तैनात करने का निर्देश देने की मांग की है। हाल ही में उक्त स्थल पर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण काम रुक गया था। न्यायमूर्ति अनु शिवरामन ने विरोध प्रदर्शनों, काम में बाधा और नाकाबंदी के खिलाफ अदाणी समूह की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य और केंद्र सरकारों से केंद्रीय बलों की तैनाती की संभावना पर चर्चा करने को कहा है। अदालत ने राज्य और केंद्र सरकारों से अदाणी समूह की याचिका के संबंध में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी। इस बीच, राज्य सरकार ने अदालत को सूचित किया कि हिंसा के संबंध में बिशप सहित कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, अदाणी समूह की ओर से अदालत को बताया कि इस मामले के कई आरोपी, जिनमें एक खास संप्रदाय के कई पुजारी शामिल हैं, अभी भी विरोध स्थल पर मौजूद हैं।

     

    3. परमाणु युद्ध की कगार पर पहुंची रूस-यूक्रेन लड़ाई, चंद घंटों में लाखों मौतों का खतरा

    पिछले 10 माह से जारी रूस-यूक्रेन जंग में अब परमाणु हथियारों (nuclear weapons) के इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है। यूक्रेन की सेना का दावा है कि रूस अब परमाणु मिसाइलों के इस्तेमाल की तैयारी में है। जानकारों का कहना है कि यदि परमाणु हमला हुआ तो चंद घंटों में लाखों लोग मारे जाएंगे। यूक्रेन के रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि जंग के मैदान में ऐसी पूर्व सोवियत मिसाइलें मिली हैं, जिनका इस्तेमाल परमाणु हमलों के लिए किया जाता है। इन विशेषज्ञों ने इन मिसाइलों के टुकड़े भी मीडिया को दिखाए। यूक्रेन के दावे की अभी रूस ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन यूरोपीय देशों की नींद उड़ गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन ने गुरुवार को दावा किया कि रूस ने यूक्रेन पर परमाणु हथियारों में सक्षम मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया है। ये हमले यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में किए गए। यूक्रेन के सैन्य अधिकारी माइकोला डेनिल्यिुक ने पत्रकारों को बताया कि रूस ने लविवि और खमेलनित्स्की इलाकों में परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने मीडिया को एक्स-55 क्रूज मिसाइलों के हिस्से भी दिखाए। उन्होंने कहा कि ये हमले देश की वायु रक्षा प्रणाली को खत्म करने के इरादे से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मिसाइलों के टुकड़ों की जांच में रेडियोधर्मिता के परीक्षण में असामान्य स्तर नहीं दिखा।

     


     

    4. बंगालियों पर विवादित टिप्पणी करना Paresh Rawal को पड़ा भारी, माफी मांगने के बाद भी शिकायत दर्ज

    बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Bollywood actor Paresh Rawal) इन दिनों अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता गुजरात चुनाव (actor gujarat election) में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे थे और उस दौरान उन्होंने बंगालियों को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही वह विवादों में घिर गए हैं। अभिनेता अपने बयान को लेकर माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मोहम्मद सलीम ने अभिनेता के खिलाफ तलतला के थाने में शिकायत दर्ज कराई है। CPI (M) के नेता मोहम्मद सलीम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परेश रावल के भाषण का वीडियो देखा है। उन्होंने परेश रावल पर सार्वजनिक मंच पर भाषण के जरिए दंगा फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने देशभर के बंगाली और अन्य समुदाय के लोगों के बीच सद्भाव को खराब करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि अभिनेता के बयान से प्रवासी बंगालियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

     

    5. ‘दवा का आधार कार्ड’: दवाओं पर बारकोड को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार की पहल

    ‘दवा का आधार कार्ड’- नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) कुछ इस तरह सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाओं पर क्यूआर कोड या बारकोड अनिवार्य करने के अपने नवीनतम कदम को प्रचारित करने की योजना बना रही है. इस बारे में आधिकारिक सूत्रों से पता चला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने, शीर्ष 300 ब्रैंड की दवाओं पर बारकोड अनिवार्य करने के लिए ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक रूल्स, 1945 (Drugs and Cosmetic Rules, 1945) में संशोधन किया और इसमें नई अनुसूची H2 जोड़ा. इस कदम का उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन के माध्यम से प्रामाणिकता और पता लगाने की क्षमता सुनिश्चित करना है. यह नियम 1 अगस्त, 2023 से प्रभावी होगा. दो सरकारी सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार अपनी इस पहल को ‘दवाओं के लिए आधार कार्ड’ के रूप में प्रचारित करेगी. इस पूरी प्रक्रिया से जुड़े पहले सूत्र ने बताया कि ‘ये क्यूआर कोड विशिष्ट उत्पाद पहचान कोड, दवा का उचित और सामान्य नाम, ब्रैंड का नाम, मैन्युफैक्चरर का नाम और पता, बैच नंबर, दवा निर्माण की तारीख, दवा की एक्सपायरी डेट, और मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस नंबर सहित दवाओं की सभी जानकारी रखेंगे. यह हमारे आधार कार्ड के समान होगा, जिसमें नाम, जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जानकारी सहित हर मिनट का विवरण होता है.’ सरकार पूरे भारत में केमिस्ट आउटलेट्स पर दो अन्य योजनाओं के साथ, इस पहल को बढ़ावा देने की योजना बना रही है- जिनमें फार्मा सही दाम-Pharma Sahi Daam (दवाओं की अधिक कीमत लेने के बारे में शिकायत करने के लिए) और फार्माकोविजिलेंस-Pharmacovigilance (दवाओं के दुष्प्रभावों की रिपोर्ट करने के लिए)- शामिल हैं. इस कदम से इन 3 योजनाओं के बारे में उपभोक्ताओं में जागरूकता फैलेगी.

     

    6. बिहार की इस जेल को कैदियों ने बना रखा था मोबाइल शोरूम, जमीन के नीचे से निकले 35 फोन

    भोजपुर (Bhojpur) में हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. बढ़ते अपराध के जेल कनेक्शन को ढूंढ़ते हुए जब जेल में छापेमारी की गई तो अधिकारियों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. आरा की जेल परिसर से एक-दो नहीं बल्कि 35 मोबाइल मिले हैं. एक साथ इतने मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना से अचंभित हुए अधिकारियों ने जेल के उपाधीक्षक समेत तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है साथ ही 15 कैदियों को दूसरे स्थानों पर भेजने की अनुशंसा की है. हाल के दिनों में बढ़ते अपराध के कारण भोजपुर काफी सुर्खियों में रहा है. बढ़ते अपराध का ही नतीजा था कि डीएम राजकुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को पत्र लिखकर जिले की विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन की नजर भोजपुर जेल पर थी. पिछले दिनों डीएम राजकुमार और एसपी संजय सिंह ने जेल में छापेमारी कर भारी संख्या में मोबाइल बरामद किया था. उसके बाद डीएम राजकुमार ने जेल के सुपरिटेंडेंट को जेल की व्यवस्था सुदृढ़ करने और समय-समय पर छापेमारी करने का निर्देश दिया था. शनिवार को जेल सुपरिटेंडेंट संदीप कुमार ने जेल में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जेल से 35 मोबाइल, चार्जर और सिम बरामद किए गए.

     


     

    7. धीरूभाई के जन्मदिन पर इस कंपनी को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, नई जंग का हो सकता है आगाज

    एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने पिता धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के जन्मदिन (Birthday) यानी 28 दिसंबर को एक नई कंपनी का अधिग्रहण करने जा रहे हैं. यह अधिग्रहण होगा जर्मन रिटेलर मैट्रो (Metro) एजी कैश एंड कैरी का. 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की यह डील लगभग फाइनल हो चुकी है. मुकेश अंबानी मैट्रो के 31 स्टोर्स को मल्टी ब्रांड रिटेल चेन बनाने का विचार कर रहे हैं. इस टेकओवर के साथ मुकेश अंबानी एक और नई जंग का आगाज कर देंगे. मैट्रो कैश एंड कैरी के एक्विजिशन के साथ मुकेश अंबानी का सीधा मुकाबला राधाकिशन दमानी के रिटेल चेन डीमार्ट और हाईपर मार्केट से होना तय है. जानकारों की मानें तो रिलायंस लगभग 500 मिलियन यूरो (4,060 करोड़ रुपये) की अनुमानित डील में मेट्रो की भारत यूनिट का अधिग्रहण करेगी, जिसमें देश में मेट्रो कैश एंड कैरी के स्वामित्व वाले 31 होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स, लैंड बैंक्स और अन्य असेट्स शामिल हैं. इससे देश के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल को बी2बी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

     

    8. ठग सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन को मिलाने वाली पिंकी 18 दिन की न्यायिक हिरासत में

    महाठग सुकेश चंद्रशेखर (mastermind sukesh chandrasekhar) और जैकलीन को मिलाने वाली पिंकी ईरानी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को पेशी हुई. कोर्ट ने पिंकी को ईरानी को 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईओडब्ल्यू ने पिकी ईरानी को 30 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी. ईओडब्ल्यू ने तीन दिन पुलिस कस्टडी होने के बाद कोर्ट में पेश किया. पिंकी ईरानी से पूछताछ की और पिकी को तिहाड़ ले जाकर रिक्रिएशन भी किया था. आपको बता दें कि ईओडब्ल्यू ने पिंकी ईरानी को 30 नवंबर को मामले में गिरफ्तार किया था. ईओडब्ल्यू ने कहा कि आरोपी को कोई और अपराध करने से रोकने और अपराध की उचित जांच-पड़ताल करने और आरोपी द्वारा सबूत के गायब करने या किसी तरीके से छेड़छाड़ करने से रोकने के लिए 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की जरूरत है. वहीं, एक दिन पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसके सहयोगियों के खिलाफ जारी धनशोधन जांच के सिलसिले में एक्ट्रेस नोरा फतेही का बयान लगभग 5 घंटे तक दर्ज किए गए.

     


     

    9. इंदौर लॉ कॉलेज में निशाने पर हिंदू लड़कियां! गृहमंत्री ने दिए FIR के आदेश, प्राचार्य ने दिया इस्तीफा

    मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में सरकारी लॉ कॉलेज (Government Law College) में किताबों के जरिए धार्मिक कट्टरता फैलाने का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार शाम को कुछ छात्रों ने एक किताब को लेकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि इस किताब में लिखा है- हिंदू मुख्य आतंकवादी (Hindu main terrorist) हैं। साथ ही विश्व हिंदू परिषद, RSS को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। हालांकि किताब लिखने वाली प्रोफेसर (The professor who wrote the book) का कहना है कि किताब एक साल पहले विवादों में आई थी तब मैंने पब्लिशर को माफीनामा लिखा था साथ ही किताबों की प्रतियां बाजार से वापस बुलवाने के बारे में भी लिखा था। कुछ किताबें लाइब्रेरी में रखी रह गई होंगी, जिसे अब राजनीतिक रंग देते हुए पेश किया जा रहा है। इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) के हंगामे के बाद शासकीय नवीन लॉ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इनामुर्रहमान (Principal Dr. Inamur Rahman) ने इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि किताबें पुरानी हैं, मेरी जानकारी में नहीं है किया लिखा है। फिर भी हंगामे से आहत होकर मैं इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि इंदौर में विभिन्न कॉलेजों में लॉ की प्रोफेसर रहीं डॉ. फरहत खान की लिखी पुस्तक को लेकर शासकीय नवीन लॉ महाविद्यालय के छात्रों ने एक दिन पहले हंगामा किया था। किताब लिखने वाली लेखिका पर भी छात्र संगठनों ने प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

     

    10. दिल्ली दंगों के 2 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

    देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदबाग इलाके (Chand Bagh area of Delhi) में फरवरी 2020 में हुए दंगे से जुड़े मामले में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद और खालिद सैफी (Umar Khalid and Khalid Saifi) को कोर्ट ने बरी कर दिया है। जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट (East Delhi’s Karkardooma Court) ने दोनों को उन पर लगे आरोपों से आरोप-मुक्त कर दिया। कोर्ट शनिवार को अपना यह आदेश सुनाया। बता दें उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में यह दंगे हुए थे। उमर खालिद पर फरवरी 2020 के दंगों में मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें दिल्ली में हुए इन दंगों में कुल 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए थे।

    Share:

    श्रीनगर सहित घाटी के कई जिलों में SIA की छापेमारी

    Sat Dec 3 , 2022
    नई दिल्ली। राजकीय जांच एजेंसी (एसआईए) ने टेरर फंडिंग मामले (terror funding cases) में शनिवार को कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने इस दौरान अल-बदर के कई संदिग्ध सदस्यों के ठिकानों पर तलाशी ली। जानकारी के मुताबिक कश्मीर एसआईए (Kashmir SIA) ने टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपोरा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved