img-fluid

Google से लेकर Twitter तक… कैसे दोस्तों ने शुरू की कंपनियां और बना दिया ग्लोबल ब्रांड?

December 03, 2022

नई दिल्ली: मोबाइल और इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को कितना आसान बना दिया है न! आपकी कोई जिज्ञासा दूर करनी हो, कोई सामान खरीदने के लिए स्टोर ढूंढना हो, रास्ता भटक गए हों या फिर कोई और जानकारी चाहिए. आप तुरंत जेब से मोबाइल निकालते हैं और गूगल करने लगते हैं. गूगल करना यानी इंटरनेट पर सर्च करना. वैसे तो याहू, बिंग समेत कई और भी सर्च इंजन हैं, लेकिन ज्यादातर लोग गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं.

क्या आप जानते हैं कि गूगल की शुरुआत कैसे हुई? इसके पीछे दो दोस्तों की कहानी है. और केवल गूगल ही नहीं, ऐसी और भी कंपनियां हैं, जिसकी शुरुआत दोस्ती में हुई. खलील जिब्रान के शब्दों में एक सच्चा मित्र हमारे अभावों की पूर्ति करता है. ऐसा ही हुआ इन कंपनियों के साथ भी. दोस्तों के साथ उस अभाव की पूर्ति हुई और स्टार्टअप ऐसा चल निकला कि कुछ ही सालों में यह ग्लोबल ब्रांड के तौर पर स्थापित हो गया.

आइए आज की ब्रांड स्टोरी में जानते हैं, ऐसी ही तीन कंपनियों की कहानी.

गूगल: एक कामयाब सर्च इंजन
सबसे सफल माने जाने वाले सर्च इंजन गूगल को दुनिया की सबसे शक्तिशाली कंपनी माना जाता है. यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है. इसे दो दोस्त, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर बनाया है. एक समान रुचि होने के कारण शुरूआत में लैरी और सर्गेई की आपस में बिल्कुल नहीं बनती थी. किसी आइडिया को लेकर उन दोनों में आपस में बहस हो जाया करती थी. लेकिन जब एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर गूगल बनाने की शुरूआत हुई, तो दोनों ने कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा.

प्रोजेक्ट की सफलता के बाद गूगल एक कामयाब सर्च इंजन बन गया. एक दौर यह भी आया कि सर्गेई और लैरी ने मिलकर गूगल को एक्साइट कंपनी को बेचने का फैसला लिया. लेकिन एक्साइट कंपनी ने दोनों दोस्तों के मन मुताबिक गूगल का भाव नहीं लगाया. इस वजह से यह सौदा नहीं हो पाया और सर्गेई और लैरी ने मिलकर गूगल को विश्व का सबसे प्रसिद्ध और कामयाब सर्च इंजन बनाने की ठानी. परिणाम आपके सामने है, आपके मोबाइल में.


ट्विटर: चार दोस्तों की खोज
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर चार दोस्त- जैक डॉर्सी, इवान विलियम्स, नोआ ग्लास और बिज स्टोन की खोज है. 2004 में इन चारों दोस्तों ने मिलकर इस सोशल मीडिया कंपनी की स्थापना की थी. इसके नाम का विचार चिड़िया की चहचआहट से लिया गया था. चारों दोस्तों को शुरुआत से ही ट्विटर का नाम पसंद था और उन्होंने इसपर सहमति जताई थी.

समय के साथ इस सोशल मीडिया पर यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी. 2012 तक ट्विटर पर 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके थे. इस वेबसाइट का निर्माण कम शब्दों में जानकारी देने के उद्देश्य से किया गया था. लेकिन आज इस कंपनी की अहमियत सोशल मीडिया नेटवर्क से ज्यादा है. अब इस कंपनी का मालिकाना हक एलॉन मस्क के पास है.

यूट्यूब: समस्या से समाधान की ओर
लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब को पेपल (PayPal) के तीन कर्मचारियों- चैड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिलकर बनाया है. इस कंपनी की शुरूआत 2005 में हुई थी. हर्ले और चैन को यह आइडिया तब आया जब उन्हें एक पार्टी की वीडियो शेयर करने में समस्या होने लगी.

इसके बाद दोनों ने यह तय किया कि वो एक ऐसी वेबसाइट बनाएंगे जिससे आसानी से वीडियो शेयर किया जा सके. जावेद करीम ने इस वी़डियो शेयरिंग सर्विस को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. आज यूट्यूब एक ब्रांड के तौर पर स्थापित हो चुका है और दुनियाभर में लाेकप्रिय है.

Share:

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन को मिलाने वाली पिंकी 18 दिन की न्यायिक हिरासत में

Sat Dec 3 , 2022
नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन को मिलाने वाली पिंकी ईरानी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को पेशी हुई. कोर्ट ने पिंकी को ईरानी को 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ईओडब्ल्यू ने पिकी ईरानी को 30 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी. ईओडब्ल्यू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved