img-fluid

दिव्यांगों के लिए लॉन्च हुई ये खास Electric Car, जानें कीमत और फीचर्स

December 02, 2022

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग भारत के साथ ही दुनिया के तमाम देशों में लगातार बढ़ रही है. इसके लिए बहुत सारी स्टार्टअप कंपनियां भी काम कर रही है. लोगों की मांग को देखते हुए इसे अलग-अलग फीचर्स के साथ लॉन्च करती है.

हंगरी की एक स्टार्टअप कंपनी दिव्यांग लोगों को ध्यान में रखते हुए एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है. इस कंपनी का नाम केंगुरू है. दरअसल इसमें दिव्यांग व्हीलचेयर के साथ बैठ सकते हैं. इसके अलावा भी इन लोगों को ध्यान में रखते हुए इसे खास तरह से डिजाइन किया गया है जिससे कि अंदर बैठने पर किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

ड्राइव करना भी आसान : इस कार में दिव्यांग बैठने के साथ-साथ इसे ड्राइव भी कर सकते हैं. दरअसल देखने में ये कार की तरह नजर आती है, लेकिन स्टीयरिंग की जगह इसमें हैंडलबार दिया गया है. इसकी वजह से व्हील चेयर पर बैठे बैठे दोनों हाथों से इसे पकड़ कर बहुत ही आसानी से कार ड्राइविंग कर सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं हैंडलबार में ही ब्रेकिंग और हॉर्न के साथ ही कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. इसी वजह से कोई भी इस इलेक्ट्रिक कार को बहुत ही आसानी से चला सकता है.


रिमोट से खोलें दरवाजा : इस कार के अंदर बैठने के बाद दरवाजे को रिमोट से खोल सकते हैं. इसे खोलने के लिए ताकत लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. वहीं दूसरी तरफ इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इसके पीछे की तरफ एक दरवाजा दिया गया है जो ऊपर की तरफ खुलती है. आमतौर पर इस तरह के दरवाजे एक महंगी हैचबैक कार में देखने को मिलती है. इस दरवाजे से अंदर व्हीलचेयर रखने के साथ ही कई अन्य सामान भी रख सकते हैं.

कीमत और रेंज : इस इलेक्ट्रिक कार में 2 किलोवाट की एक दमदार मोटर है. इसकी अधिकतम स्पीड 45 kmph है. इसके अलावा कार को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 70 से 110 किलोमीटर तक बहुत ही आसानी से चला सकते हैं. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो अमेरिकी बाजार में इसे 25000 डॉलर में खरीद सकते हैं. अभी तक यह भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है. यह कब तक हमारे देश में आने वाली है इसके बारे में भी आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

Share:

मुंबई में 2 जनवरी तक कर्फ्यू का ऐलान, जानें क्या-क्या रहेगा बैन; पढ़ें पूरा आदेश

Fri Dec 2 , 2022
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अचानक धारा 144 लागू करने का ऐलान कर दिया गया है. शहर में शांति सुनिश्चित करने और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी प्रकार के व्यवधान से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने 4 दिसंबर से 2 जनवरी तक शहर में धारा 144 लागू कर दिया है. इस दौरान पांच या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved