1. आतंकी समूह को इस साल का दूसरा बड़ा झटका, मारा गया ISIS सरगना अल-कुरैशी
इस्लामिक स्टेट (ISIS) समूह का नेता अबू अल-हासन अल-हाशिमी अल-कुरैशी (Abu al-Hasan al-Hashimi al-Qurayshi) हाल में लड़ाई में मारा गया। यह जानकारी समूह के प्रवक्ता ने बुधवार को जारी एक ऑडियो में दी। अल-कुरैशी के बारे में कम ही जानकारी है जिसने फरवरी में उत्तर पश्चिम सीरिया (northwest syria) में अमेरिका के एक हमले में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी की मौत के बाद समूह का कामकाज संभाला था। अल-कुरैशी इस साल मारा जाने वाला इस समूह का दूसरा नेता है और यह इस समूह के लिए बड़ा झटका है। किसी ने उसकी मौत की जिम्मेदारी नहीं ली है। आईएस प्रवक्ता अबू उमर अल-मुजाहिर ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब आईएस सीरिया तथा इराक के हिस्सों में घातक हमलों को अंजाम देने की फिराक में है। अल-मुजाहिर ने कहा कि अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी को समूह का नया नेता बनाया गया है। आईएस संस्थापक अबू बक्र अल-बगदादी अक्टूबर 2019 में उत्तर पश्चिम में एक हमले में मारा गया था। ग्रुप को 2014 में इराक और उसके दो साल बाद सीरिया में पीछे हटना पड़ा था। सुन्नी मुस्लिम चरमपंथी ग्रुप के स्लीपर सेल अभी भी दोनों देशों में हमले करते हैं और दुनिया में कहीं और भी हमलों का दावा करते हैं।
2 Go First के बेड़े में शामिल हुआ अगली पीढ़ी का A320NEO विमान, यात्रियों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं
घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट (Domestic Airline Go First) ने बुधवार को अपने अगली पीढ़ी के विमानों के बेड़े में 55वें एयरबस ‘ए320निओ’ विमान को शामिल किया। गो फर्स्ट ने अपनी विस्तार योजना के तहत 144 एयरबस ए32निओ विमानों की डिलीवरी का पक्का ऑर्डर दिया है। इस विमान के जुड़ने के साथ ही एयरलाइन के बेड़े में साठ विमान शामिल हो गए हैं। इनमें 55ए32निओ और 5ए32सीईओ भी शामिल हैं। गो फर्स्ट को पहले गो एयर के नाम से जाना जाता था। गो फर्स्ट की रणनीतिक विकास योजना के मुताबिक, इस विमान को शामिल करने से मौजूदा और नए मार्गों पर बढ़ती मांग में मदद मिलेगी। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने कहा, यह हमारे लिए एक खुशी का क्षण है, क्योंकि हम अपने बेड़े में 55वें विमान का स्वागत कर रहे हैं। यह एक मील का पत्थर है जो हमारे विकास को दिखाता है। खोना ने कहा, गो फर्स्ट की टीम आज जहां खड़ी है, वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। हम यात्रियों को बेहतरीन फ्लाइट एक्सप्रीयंस देने के लिए प्रतबिद्ध हैं। एयरलाइन कंपनी ने कहा, गो फर्स्ट के पास वैश्विक स्तर पर सबसे लेटेस्ट विमानों का बेड़ा है। ए320निओ विमान सबसे हल्के विमान ए32सीईओ की तुलना में 17 फीसदी से 20 फीसदी फ्यूल एफिशिेंट है। गो फर्स्ट को प्रैट एंड व्हिटन से जल्द ही सर्विस करने योग्य इंजनों की डिलीवरी करने की कन्फर्मेशन मिली है।
3. सवालों के घेरे में आए रितेश देशमुख, 116 करोड़ के ऋण मामले पर राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
अभिनेता रितेश देशमुख (Actor Ritesh Deshmukh) विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी कंपनी को ऋण देने में सहकारी बैंकों ने अनियमितता तो नहीं की गई है यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। इस बात की जानकारी बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री अतुल सावे ने दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले लातूर जिले में भाजपा के कुछ नेताओं ने रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की नेतृत्व वाली कंपनी ‘देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड’ को सहकारी बैंक द्वारा ऋण देने में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। इस बारे में सहकारिता मंत्री सावे ने कहा, ”भाजपा के लातूर जिला अध्यक्ष (गुरुनाथ) मागे ने इस बारे में एक पत्र लिखा था । मुझे एमआईडीसी के बारे में कुछ भी पता नहीं है, लेकिन मैंने यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है कि कहीं बैंकों की ओर से तो कोई अनियमितता तो नहीं की गई।” बता दें कि अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख पर आरोप है कि उनकी कंपनी देश एग्रो 2021 स्थापित की गई और उसके कुछ ही दिन बाद कंपनी को जमीन का आवंटन कर दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं लातूर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा अक्टूबर 2021 और जुलाई 2022 में कंपनी को दिए गए 116 करोड़ रुपये के लोन को लेकर भी दोनों सवालों के घेरे में हैं।
4. झारखंड के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री समरेश सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार
झारखंड (Jharkhand) सरकार के पूर्व मंत्री सह बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह (Samresh Singh) (81 वर्ष) का बोकारो स्थित आवास पर निधन (death) हो गया। गुरुवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने सेक्टर चार स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 12 नवंबर को तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें पहले बोकारो बीजीएच और फिर रांची स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। एक दिन पूर्व ही उन्हें रांची के मेदांता से बोकारो लाया गया था। गत मंगलवार को डॉक्टरों ने उनकी हालत में सुधार होता देख डिस्चार्ज कर दिया था, जिसके बाद वह घर पर ही थे। बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। लोग उन्हें दादा भी कहते हैं। मुंबई में 1980 में आयोजित भाजपा के प्रथम अधिवेशन में कमल निशान का चिह्न रखने का सुझाव उन्हीं का था, जिसे केंद्रीय नेताओं ने मंजूरी दी थी।
5. अब रेगिस्तानी जमीन भी कापी, आया 5.6 तीव्रता का भूकंप
अब ईरान (Iran) में बुधवार भूकंप के झटके महसूस (felt the tremors of the earthquake) किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई, हालांकि इसमें जानमाल की कोई खबर नहीं है। मीडिया खबरों के अनुसार बुधवार को दक्षिणी ईरान में भूकंप (earthquake in southern iran) के हल्के झटके महसूस किए गए। यह जानकारी देते हुए यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 रही। दक्षिणी ईरान के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं ईरानी राज्य टीवी ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस करने के बाद राहत व बचाव कार्यों के लिए रेस्क्यू टीमों को भेजा गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है। EMSC के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किमी थी और संयुक्त अरब अमीरात में रास अल खैमाह शहर के उत्तर-पश्चिम में लगभग 88 किमी की दूरी पर इसका केंद्र था।
6. केदारनाथ धाम में बनेगा शिव उद्यान और रास्ते में 4 चिंतन स्थल, जानें पूरा प्लान
प्रधानमंत्री ने तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ ट्रेक और केदार घाटी (Kedarnath Trek and Kedar Valley) में विशेष सुविधाओं के निर्माण और विकास पर जोर दिया है. इसके तहत केदार घाटी में स्थित केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple located in Kedar Valley) के पीछे एक शिव उद्यान (उद्यान) का निर्माण होगा, जो तीर्थयात्रियों को दिव्यता का एहसास कराएगा. तीर्थयात्रियों के ध्यान और विश्राम के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक ट्रेक पर चार चिंतन स्थलों का निर्माण होगा. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय 2023 में शुरू होने वाली इन परियोजनाओं को 8 महीने में संपन्न करेगा. गौरीकुंड से केदारनाथ तक 18 किलोमीटर के रास्ते में पड़ने वाले रामबाड़ा, छोटी लिनचोली, बड़ी लिनचोली और चन्नी कैंप जैसे दर्शनीय जगहों पर चिंतन स्थलों का निर्माण होगा. शिव उद्यान में तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ा रंगभूमि-शैली का बैठने का स्थान, हरित क्षेत्र और इसके चारों ओर एक रिटेनिंग वॉल होगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इसके पीछे का विचार तीर्थयात्रियों को पूर्ण आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना और केदारनाथ मंदिर में उनकी यात्रा को अधिक आरामदायक और समृद्ध बनाना है. चार चिंतन स्थलों में तीर्थयात्रियों के लिए ध्यान संगीत बजाया जाएगा और साथ ही उनके आराम करने और स्वास्थ्यलाभ के स्थान भी होंगे. यहां की दीवारों में लगी डिस्प्ले एलईडी में केदारनाथ मंदिर के दृश्य होंगे.
7. नार्को में आफताब ने कबूला गुनाह! बताया कहां फेंका श्रद्धा का कपड़ा और मोबाइल
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड (Delhi’s Shraddha murder case) में आरोपी आफताब का गुरुवार को नार्को टेस्ट (Aftab’s narco test done) हुआ. अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) में स्वास्थ्य जांच के बाद फोरेंसिक के मनोवैज्ञानिकों की टीम ने उससे करीब 35 सवाल पूछे. लगभग सभी सवालों के उसके जवाब संतोषजनक आए हैं. करीब दो घंटे चले इस टेस्ट के बाद फोरेंसिक टीम ने पुलिस को सफलता की रिपोर्ट दी है. टीम ने मौखिक तौर पर कुछ जानकारियां भी दी है. इसमें बताया है कि आफताब ने ना केवल श्रद्धा के कत्ल की वारदात को कबूल किया है, बल्कि उसने उन सात हथियारों के बारे में भी जानकारी दी है जिनसे उसने शव के 35 टुकड़े किए थे. साथ ही उसने बताया है कि इन हथियारों को उसने कहां फेंका है. आरोपी ने नार्को टेस्ट के दौरान बताया कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी. उसने मनोवैज्ञानिकों की टीम के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि उसने श्रद्धा के मोबाइल फोन ओर कपड़े कहां फेंके हैं. पुलिस के मुताबिक इसकी फाइनल रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर दो दिन बाद ही मिल सकेगी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब का नार्को टेस्ट सफल रहा है. टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अंबेडकर अस्पताल से तिहाड़ जेल पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे चले टेस्ट में काफी सारे सवालों के जवाब मिले हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक रिपोर्ट जल्दी ही फोरेंसिक टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी. उधर, फोरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक आरोपी आफताब ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. लेकिन बीच बीच में कई बार वह सो भी गया था. इसलिए उससे एक ही सवाल कई कई बार पूछने पड़े.
8. 13000 से ज्यादा मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग, ट्रांसपेरेंसी के लिए EC के सख्त आदेश
गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) के पहले चरण का आज मतदान हो रहा है. इस बीच चुनाव आयोग (election Commission) ने 19 जिलों के 13,065 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग (Live Webcasting at Polling Stations) का आदेश दिया है. आयोग ने यह कदम राज्य में चुनावी प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट बनाने के नजरिए से उठाए हैं. आयोग के इस आदेश पर पहले चरण के दौरान भी कई जिलों में मतदान केंद्रों की कड़ी निगरानी की जा रही है. पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और गुजरात के दक्षिणी जिलों के 89 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने के लिए राज्य के 50% से ज्यादा मतदान केंद्रों के लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सुबह 6.30 बजे से मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक लगातार निगरानी की जाएगी. गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक सभी इंतजाम कर लिए गए हैं.
9. गलती से पाकिस्तान पहुंचा BSF जवान, कई दौर की मीटिंग के बाद उन्होंने लौटाया
पंजाब सेक्टर (Punjab Sector) में गुरुवार सुबह भारत-पाक सीमा पार करने वाले बीएसएफ जवान (BSF jawan) को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है। बीएसएफ अधिकारियों (BSF officers) ने बताया कि जवान ने गलती से सीमा पार कर ली थी। बता दे कि, पंजाब में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर (India-Pakistan International Border) पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी इलाके में पहुंच गया था। घने कोहरे के कारण जवान से यह गलती हो गई। पाकिस्तानी एरिया में पहुंचते ही इस जवान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। BSF की 66 बटालियन के अफसरों ने जवान के दुश्मन मुल्क की सरहद में पहुंच जाने और उसकी गिरफ्तारी की सूचना तुरंत अपने आला अधिकारियों को दी। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ इमरजेंसी फ्लैग मीटिंग कॉल की गई। BSF अफसरों ने कई दौर की मीटिंग की तब पाकिस्तानी रेंजर्स BSF जवान को रिलीज करने के लिए तैयार हुए। BSF की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दोपहर डेढ़ बजे पाक रेंजर्स ने भारत को उसका जवान लौटा दिया।
10. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर डाउन, यात्रियों की लगी कतार
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर गुरुवार को सर्वर डाउन होने की वजह से यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया. काउंटरों पर लंबी कतारें लगी रहीं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीआईजी श्रीकांत किशोर (DIG Shrikant Kishore) ने कहा कि यात्री सामान छोड़ने के लिए करीब एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ऑप्टिक फाइबर केबल (optic fiber cable) खराब होने के कारण सिस्टम ब्लैकआउट हो गया. विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि सभी एयरलाइंस प्रभावित हुई हैं. अकासा एयर के प्रवक्ता ने भी एयरलाइन सेवाओं पर प्रभाव की पुष्टि की और कहा कि हवाई अड्डे के संचालक इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि हम यात्रियों की उनकी जरूरतों के अनुसार मदद कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved