• img-fluid

    भारत में जल्‍द आ रहा Samsung का ये तगड़ा 5G स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • December 01, 2022

    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने नए 5G Smartphone पर काम कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि हमें बहुत जल्द कम कीमत वाला 5जी फोन मिलेगा. फोन का नाम Galaxy A14 5G बताया जा रहा है और इसको कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स (certification websites) पर स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि फोन जल्द लॉन्च होगा. भारत और थाईलैंड (India and Thailand) में फोन पहले लॉन्च होगा, क्योंकि इसको BIS (Bureau of Indian Standards) और Thailand की NBTC सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है.

    सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा फोन
    टिपस्टर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. BIS में फोन को SM-A146B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड किया गया है तो वहीं NBTC लिस्टिंग में Galaxy A14 5G का मॉडल नंबर SM-A146P/DSN है.


    भारत में आएगा अलग प्रोससर के साथ
    सिर्फ यही जानकारी अब तक सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर शेयर किया गया है. कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जहां फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था. फोन के दो SOC वर्जन्स में लॉन्च होने की उम्मीद है. US मार्केट में इसमें डाइमेंशन 700 चिपसेट मिलेगा, वहीं बाकी जगह मिड रेंज Exynos प्रोसेसर होगा.

    Samsung Galaxy A14 5G स्‍पेसिफिकेशन्‍स (Specifications)
    Galaxy A14 5G में 6.8-इंच के डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिलेगी. A14 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसल मिलने की जानकारी है. वहीं सामने की तरफ 13MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. वहीं बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी.

    Share:

    PC ने बदली इंस्टाग्राम की डिस्प्ले पिक्चर, बेटी मालती के साथ लगाई सेल्फी

    Thu Dec 1 , 2022
    ग्लोबर स्टार प्रियंका चोपड़ा (Global star Priyanka Chopra) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के अलावा सोशल मीडिया (social media) पर काफी चर्चा में रहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट (edit instagram profile) करने की वजह से लाइमलाइट में हैं। पीसी (PC) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर यानि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved