नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया से वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. खासतौर पर कप्तान शिखर धवन ने काफी निराश किया जिनके लिए ये वनडे सीरीज काफी अहम थी. वनडे सीरीज में शिखर धवन ने 103 रन ही बनाए जिसमें से 72 रन तो उन्होंने पहले मैच में बनाए थे. इसके बाद लगातार दो वनडे में वो फेल हो गए.
धवन साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज मे भी नाकाम रहे थे, उनके बल्ले से 25 रन ही निकले थे. शिखर धवन का कम रन बनाना तो चिंता का विषय है ही. लेकिन इसके साथ-साथ एक ऐसा आंकड़ा है जिसकी वजह से वो अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शायद सेलेक्ट ना हों. बता दें शिखर धवन का स्ट्राइक रेट उनके करियर के लिए बड़ा खतरा बन चुका है.
शिखर धवन ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में 34 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 80 से भी कम का है. बड़ी बात ये है कि सिर्फ इसी सीरीज में धवन धीमे नहीं हैं बल्कि पूरे कैलेंडर ईयर में उनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय बना हुआ है.
धवन ने इस साल 19 वनडे पारियों में सिर्फ 75.11 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. ये साल 2008 के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे कम स्ट्राइक रेट है. इस फेहरिस्त में साल 2007 में गांगुली (71.93), 2008 में गौतम गंभीर (74.67) का नाम भी शामिल था. अब धवन की भी इस खराब रिकॉर्ड में एंट्री हो चुकी है.
बता दें शिखर धवन इतनी खराब बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट की वजह से बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. दरअसल अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कुछ और युवा ओपनर भी अपना दावा ठोक रहे हैं जिनमें शुभमन गिल भी शामिल हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए मौजूदा साल कमाल रहा है.
इस साल गिल का वनडे औसत 60 से ज्यादा का है. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा है. ऐसे में टीम इंडिया युवा और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को तरजीह दे सकती है. बांग्लादेश वनडे सीरीज में इशान किशन भी खेलेंगे अगर वहां उनका बल्ला चला तो फिर धवन के लिए मुसीबत और बढ़ सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved