img-fluid

कोरोना को लेकर बनाई गई नीति को एलन मस्क ने ट्विटर से हटाया!

November 30, 2022

कैलिफोर्निया। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर को खरीदा है तब से आए दिन कोई न कोई नया विवाद (new issue) सामने आ रहा है। ज्‍यादातर उनके खुद के द्वारा किए गए ट्विट को लेकर भी विवाद खड़ा हो रहा है। चीन समेत कई देशों में कोरोना महामारी के फैलने के बावजूद दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक Elon Musk की लापरवाही सामने आई है।

दरअसल, ट्विटर पर जो कोविड भ्रामक सूचना नीति (COVID Misleading Information Policy) लागू की गई थी उसे अब हटा दिया गया है। यानी कि अब लोग ट्विटर पर कोरोना महामारी के बारे ट्विटर पर झूठी और भ्रामक खबरें भी लिख सकते हैं। स्वास्थ्य और मीडिया विशेषज्ञों ने मस्क के इस कदम के प्रभाव पर चिंता जताई है। उपयोगकर्ताओं ने 23 नवंबर को इस बात पर ध्यान दिया था कि ट्विटर पर एक वाक्य अपडेट किया गया था जिसमें लिखा था कि, ट्विटर अब कोविड भ्रामक सूचना नीति को लागू नहीं कर रहा है और यह 23 नवंबर, 2022 से प्रभावी होगा।



मस्क के इस कदम की कई लोग जहां आलोचना कर रहे हैं वहीं कई लोग समर्थन में भी आए हैं। डॉ सिमोन गोल्ड ने मस्क के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि इस नीति का इस्तेमाल दुनिया भर में उन लोगों को चुप कराने के लिए किया गया था, जिन्होंने वायरस और उपचार के विकल्पों के बारे में मीडिया की कहानी पर सवाल उठाया था।
मुक्त भाषण और चिकित्सा स्वतंत्रता के लिए एक बड़ी जीत। वहीं महामारी विज्ञानी एरिक फेगल-डिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह एक बुरी खबर है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ट्विटर से न भागें, बल्कि वायरस के बारे में बुरी जानकारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखें।

विदित हो कि स्पेस एक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 15 मार्च 2020 को ट्वीट करते हुए लिखा था कि कोरोनावायरस महामारी का डर मानवता के लिए अच्छा नहीं है। यह एक दिमागी फितूर है, जो जानलेवा हो रहा है। मस्क के इस ट्वीट को तीन घंटे में ही इसे को साढ़े तीन लाख बार रिट्वीट किया गया और करीब डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया। एक अन्य ने ट्वीट किया, अस्पतालों को मदद की आवश्यकता है।

Share:

बहराइच- लखनऊ हाईवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्‍कर में 6 की मौत, 15 लोग घायल

Wed Nov 30 , 2022
बहराइच । बहराइच – लखनऊ हाईवे (Bahraich – Lucknow Highway) के घाघरा घाट के पास बुधवार को भोर घने कोहरे के चलते जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे (fatal accident) में ट्रक चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved