• img-fluid

    गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन करीब 70 की स्पीड में 2 हिस्सों में बंट गई – बड़ा हादसा टला

  • November 29, 2022


    नई दिल्ली । प्रयागराज संगम से (From Prayagraj Sangam) सुबह लखनऊ के लिए रवाना (Leave for Lucknow in the Morning) गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन (Ganga-Gomti Express Train) करीब 70 की स्पीड में (At A Speed of about 70) 2 हिस्सों में बंट गई (Split into Two) और एक बड़ा हादसा टल गया (A Major Accident Averted) । इंजन और एक डिब्बा बाकी की ट्रेन को छोड़ काफी आगे निकल गया।

    उत्तर रेलवे के टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज संगम से गंगा गोमती एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे रवाना हुई। लगभग 6:30 बजे बार रामचौरा स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर पहले पहुंची थी अचानक इंजन और कोच को जोड़ने वाली कपलिंग टूट गई। इंजन अपनी गति से धड़ाधड़ाता हुआ आगे निकल गया और जब लोको पायलट को इस बात का एहसास हुआ तो उसने इंजन में ब्रेक लगाया। ट्रेन में करीब 10 बोगी थी और करीब एक हजार यात्री सवार थे।

    मिली जानकारी के मुताबिक यह अजीब वाकया लालगोपालगंज स्टेशन से कुछ पहले रामचौरा स्टेशन के पास हुआ। फिलहाल पता चला है कि कपलिंग टूटने से यह घटना हुई, जिसकी वजह से ट्रेन का इंजन और बोगियां अलग हो गईं। लगभग 200 मीटर आगे चले जाने के बाद लोको पायलट ने इंजन को रोका । गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी तो टेक्निकल टीम की सलाह पर ओएचई लाइन की बिजली बंद कर दी गई । गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

    इंजन को कोच से अलग देखकर यात्री भी भौंचक रह गए। कई यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया पर उसे वायरल भी कर दिया। वहीं, घटना की सूचना कंट्रोल रूम से प्रसारित होने के बाद मौके पर टेक्निकल टीम व स्थानीय स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ को भेजा गया। करीब डेढ़ घंटे मरम्मत के बाद ट्रेन रवाना कर दी गई। रेलवे विभाग की इस तरह की लापरवाही से यात्रियों में रोष व्याप्त है।

    Share:

    कश्मीर फाइल्स की आलोचना पर इजरायली राजदूत ने फिल्म निर्माता को खुला पत्र लिख लगाई फटकार

    Tue Nov 29 , 2022
    नई दिल्ली। इजरायइली फिल्म निर्माता नादव लैपिड (Israeli filmmaker Nadav Lapid) के ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा बताने पर उनकी आलोचना (criticism) करते हुए वहां के राजदूत (Ambassador) ने एक खुला पत्र लिखा है। उन्होंने फिल्म निर्माता से आतिथ्य का मान नहीं रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने बयान पर उन्हें शर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved