चंडीगढ़ । बीएसएफ(BSF) ने भारत-पाक (Indo-Pak) सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन (pakistani drone) को मार गिराया। ड्रोन के साथ तीन किलो से अधिक हेरोइन बंधी हुई थी। बीएसएफ की तरफ से महिला कमांडो ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के बाद बीएसएफ ने महिला कमांडो को सम्मानित करने का ऐलान किया है।
बीएसएफ के अनुसार अमृतसर (Amritsar) के रमदास सेक्टर के अंतर्गत आने वाले बीओपी दरिया मूसा गांव चाहढ़पुर में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। उस समय बीएसएफ की महिला कांस्टेबल प्रीति और भाग्यश्री गश्त पर थीं। दोनों ने तकरीबन 25 राउंड फायर किए। ड्रोन बंद होने के बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च किया तो मंगलवार तड़के खेतों में एक हेक्साकॉप्टर चाइना मेड ड्रोन बरामद मिला। इस ड्रोन के साथ हेरोइन बंधी हुई थी।
बीएसएफ के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो हेरोइन के तीन पैकेट्स बरामद हुए। तीनों पैकेट्स में 3.110 किग्रा हेरोइन की खेप बरामद कर ली गई है। जिसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बीएसएफ के उच्चाधिकारियों (high officials) ने दोनों ही महिला जवान प्रीति और भाग्यश्री को सम्मानित करने का फैसला किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved