• img-fluid

    भारत में ऑनलाइन रिटेल बिजनेस पर ही निर्भर रहेगी अमेजॉन

  • November 29, 2022


    मुंबई । अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी (America’s Giant Tech Company) अमेजॉन (Amazon) भारत में (In India) ऑनलाइन रिटेल बिजनेस पर ही (Only on Online Retail Business) निर्भर रहेगी (Will Depend) । अमेजॉन ने भारत में अपने कई सारे बिजनेस को बंद करने का फैसला कर लिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।


    बता दें कि अमेजॉन ने भारत में हाल ही में अपनी फूल डिलीवरी सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कंपनी, छोटे कारोबारियों को थोक में सामान पहुंचाने वाली एक सर्विस को भी बंद करेगी। दुनियाभर में कई जगह अमेजॉन के कारोबार में धीमी ग्रोथ देखी गई है, जिसके चलते चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर एंडी जेसी दुनियाभर में खर्चों और नौकरियों में कटौती कर रहे हैं।

    रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अमेजॉन कई ऐसे प्रोजेक्ट को भी होल्ड पर रख सकती है जो अभी बीटा-टेस्टिंग में हैं। इसके साथ ही अमेजॉन ने हाला ही में बताया है कि अमेजॉन एकेडमी लर्निंग प्लैटफॉर्म को भी आने वाले समय में बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि इस लर्निंग प्लैटफॉर्म के जरिए भारत के मेडिकल और इंजीनियरिंग स्कूल में एडमिशन के लिए तैयारी करने वाले छात्रों को ऑनलाइन टेस्ट के लिए रिसोर्स ऑफर किए जाते हैं।

    इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेजॉन की इन सर्विस के बंद होने से सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। बता दें कि दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ रहे ई-कॉमर्स मार्केट भारत में अमेजॉन की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। भारतीय कंपनियां जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप के अलावा फ्लिपकार्ट से अमेजॉन को कड़ी टक्कर मिल रही है।

    बता दें कि इसी महीने खबर आई थी कि अमेजॉन से करीब 10000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है। एक रिपोर्ट में पता चला था कि पिछली तिमाही में अमेजॉन को मुनाफा नहीं हुआ है और इसके चलते कंपनी नौकरियों में छंटनी जैसे फैसले ले सकती है। खबर के मुताबिक, अमेजॉन के दुनियाभर में करीब 16 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं और कंपनी 0.6 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर सकती है।

    Share:

    भारत का उदय इसकी तकनीकी प्रगति से जुड़ा हुआ है : एस. जयशंकर

    Tue Nov 29 , 2022
    नई दिल्ली । विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने मंगलवार को कहा कि भारत का उदय (India’s Rise) इसकी तकनीकी प्रगति से (To its Technological Progress) जुड़ा हुआ है (Linked) । 7वें वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में बोलते हुए, जयशंकर ने कहा कि देश अब इस बात को लेकर ज्यादा जागरूक है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved