img-fluid

दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.8 फीसदी रहने का अनुमानः एसबीआई रिसर्च

November 29, 2022

-सरकार जुलाई-सितंबर तिमाही के जीडीपी के आंकड़े को 30 नवंबर को करेगी जारी

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) रिसर्च (State Bank Of India (SBI) Research) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (Second quarter of the financial year 2022-23) (जुलाई-सितंबर) में देश की आर्थिक वृद्धि दर (country’s economic growth rate) के अनुमान को घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है। एसबीआई रिसर्च ने जारी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।


एसबीआई रिसर्च की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.8 फीसदी रह सकती है, जो औसत अनुमान से 0.30 फीसदी कम है। एसबीआई रिसर्च के अनुसान शोध टीम ने यह अनुमान विनिर्माण गतिविधियों में कमजोरी और मार्जिन के बढ़ते दबाव को देखते हुए घटाया है।

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी परिस्थितियों में दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर औसत अनुमान 6.1 फीसदी से कम 5.8 फीसदी रह सकती है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 की समूची अवधि में यह वृद्धि दर 6.8 फीसदी रह सकती है, जो रिजर्व बैंक ऑफ इडिया (आरबीआई) के पिछले अनुमान से 0.20 फीसदी कम है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े 30 नवंबर को जारी किए जाने हैं। हालांकि, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की से जारी अंतरिम आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 13.5 फीसदी रही थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मध्य प्रदेश में कोरोना का एक नया मामला

Tue Nov 29 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक नया मामला (One new case of corona in the last 24 hours) सामने आया है। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 898 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 26वें दिन कोरोना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved