अहमदाबाद। भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Indian batsman Ruturaj Gaikwad) सोमवार को क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में सात छक्के (Seven sixes in one over in cricket history) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2022 क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए यह अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया।
मैच के 49वें ओवर में गायकवाड़ ने शिवा सिंह की गेंद परर 6,6,6 नो बॉल, 6,6,6,6 रन बनाए। इस ओवर में कुल 43 रन बने। गायकवाड़ ने 159 गेंदों में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 220 रन बनाए।
एक ओवर में 43 रन आधिकारिक तौर पर क्रिकेट में एक ओवर में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। 2018-19 में न्यूजीलैंड की घरेलू फोर्ड ट्रॉफी प्रतियोगिता में, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के गेंदबाज विलेम लुडिक के एक ओवर में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बल्लेबाजों ने भी 43 रन बनाए थे। लुडिक ने अपने एक ओवर में 4, 6 (नो बॉल), 6 (नो बॉल), 6,1,6,6,6 रन दिए थे।
मैच की बात करें तो इस मैच में महाराष्ट्र ने अपने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 330 रन बनाए।
गायकवाड़ के अलावा, अंकित बावने (37) और अजीम काजी (37) ने भी कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। यूपी की तरफ से कार्तिक त्यागी ने 66 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में समाचार लिखे जाने तक यूपी ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved