वारंगल: तेलंगाना (Telangana) में चॉकलेट से दम घुटने की वजह से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. दरअसल पिता अपने बच्चे के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) से चॉकलेट खरीद कर लाए थे. बच्चे के चॉकलेट खाने के दौरान वो गले में अटक गयी, आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल (hospital) ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी जान चली गयी थी. ये घटना तेलंगाना के वारंगल जिले (Warangal district of Telangana) में घटित हुई. बच्चे की पहचान कक्षा दो के संदीप के रूप में हुई है. संदीप के साथ ये घटना उसके स्कूल में हुई है.
स्कूल प्रशासन (school administration) ने बताया कि संदीप के पिता के उसे स्कूल छोड़ के जाने के बाद जैसे ही वह अपनी कक्षा में गया सीट पर बैठने के दौरान गिर गया. मौके पर स्कूल स्टाफ ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वो तब तक बेहोश हो गया था. जितनी जल्दी हो सकता था बच्चे को नजदीकी एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) पहुंचाया गया. स्कूल प्रशासन ने बताया कि संदीप के पिता कंघन सिंह को भी तुरंत बुलाया गया था.
डॉक्टरों ने बताया कि गले में चॉकलेट फंस जाने से बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि डॉक्टरों ने सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन ऑपरेशन से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. सूत्रों से पता चला कि संदीप के पिता कंघन सिंह बिजली का काम करते हैं. हाल में ही वो किसी काम से ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. वहां से बच्चों के लिए चॉकलेट लेकर आये थे. स्कूल जाने से पहले संदीप की मां गीता ने उसे चॉकलेट दी थी. राजस्थान के मूल निवासी कंघन करीब 20 साल पहले वारंगल चले गए थे और अपने परिवार और चार बच्चों के साथ रह रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved