पटना। मानिए या न मानिए बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है…यही सच्चाई है। बिहार में कभी रेलवे का इंजन गायब हो जाता है तो कभी पुल और तो और राज्य में अब मोबाइल टावर भी सुरक्षित नहीं है, वो भी पटना में ही। चोरों ने एक मोबाइल टावर को चुरा लिया है।
पटना में चोरों ने खुद को मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताकर 19 लाख रुपये का पूरा मोबाइल टावर चुरा लिया। चोर अधिकारी बनकर आए थे। जिसकी जमीन पर टावर लगा था, उसे कहा कि कंपनी बंद हो गई है, इसलिए टावर हटा रहे हैं। जमीन के मालिक ने बताया कि करीब 15-16 साल पहले टावर लगाया गया था। उन्होंने कहा कि दोषियों ने उन्हें बताया कि अब करार समाप्त हो गया है, इसलिए वो लोग टावर को ले जाने के लिए आए हैं। जमीन मालिक को लगा कि कंपनी के अधिकारी हैं, सही ही कह रहे होंगे। मालिक चुप रहा और चोर दो-तीन दिन में इसे काट कर ले गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved