img-fluid

2 करोड़ का गांजा पहुंच रहा था इंदौर, ट्रक सहित 1 गिरफ्तार

November 28, 2022

  • आईजी ग्वालियर की गुना पुलिस को बधाई
  • नशा मुक्ति अभियान में एमपी की सबसे बड़ी कार्यवाही

विजय सिंह जाट, गुना। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध एक विशेष अभियान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबारियों पर निरंतर कार्यवाहियां कर उन्हें नेस्तनाबूद किया जा रहा है । इस अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री विनोद कुमार सिंह एवं सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के कैंट थाना पुलिस द्वारा एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए एक नशा तस्कर को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है ।

सूचना के बाद टीम गठित, हुई नाकेबंदी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 नवंबर की तडके सुबह गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्वालियर तरफ से एक ट्रक क्रमांक एमपी09 जीसी 7772 में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर इंदौर की ओर जा रहा है । इस सूचना के मिलते ही गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गांजा तस्कर पर कार्यवाही हेतु सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई एवंउनकी टीम को लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दूरदर्शन केन्द्र के पास वाईपास हाईवे पर नाकाबंदी की गई।


ट्रक पकड़ा तो निकला गांजे का जखीरा
मुखबिर द्वारा बताए ट्रक के आने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया गया, जिसमें केवल एक ही व्यक्ति था जो ट्रक चला रहा था चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बद्रीलाल पुत्र गंगाराम यादव उम्र 41 साल निवासी ग्राम रतनखेडी तहसील व जिला आगर का होना बताया एवं ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में रबड का मटेरियल ऊपर तक भरा मिला जिसे हटाकर चेक करने पर रबर मटेरियल की आड में खाकी टेप से लिपटे हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे के 75 पैकेट रखे पाए गए । पुलिस द्वारा नशा तस्कर बद्रीलाल यादव के पास से मिले 750 किलोग्राम गांजे एवं तस्करी में प्रयोग किए जा रहे ट्रक कुल कीमती 02 करोड रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरुद्ध थाना कैंट में अप.क्र. 913/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

ग्वालियर आईजी ने गुना पुलिस को दी बधाई
पश्चिम बंगाल से भरकर इंदौर पहुंच रहा करीब 2 करोड़ रुपए का 750 किलोग्राम गांजा गुना पुलिस की सटीक मुखबिरी के बाद पकड़ा गया, मामले में ग्वालियर आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि गुना पुलिस के द्वारा एक बेहतरीन कार्यवाही को अंजाम दिया है। नशा मुक्ति अभियान में गुना पुलिस अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गुना की कैंट पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही के लिए वाकई बधाई की हकदार है। अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम देने में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उपनिरीक्षक अरविन्द गौर, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चौहान, सउनि वासुदेव रावत, आरक्षक रानू रघुवंशी, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक सागर आस्के, आरक्षक रामकुमार रघुवंशी, आरक्षक देवेन्द्र धाकरे एवं आरक्षक शाहरुख खान की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।

Share:

अवैध कॉलोनियों का नगर में फैल रहा है मकड़ जाल

Mon Nov 28 , 2022
दिखाते है कालोनाइजर सपने नही करते है पूरे, बड़े-बड़े होर्डिग लगाकर करते है, प्रचार बदहाली का जीवन जीने को मजबूर है आज भी नागरिक सिरोंज । कभी हरी भरी घाटियों की नगरी कही जानी वाली सिरोंज अवैध कलोनियों मकडजाल की तरह फैल रही है । न जीएसटी पंजीयन न रेरा पंजीयन न आवष्यक 14 विभागों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved