img-fluid

“ट्वीट करना काम में गिना जाएगा?’-Musk के सवाल का UP पुलिस ने दिया ये जवाब, बटोरी सुर्खियां

November 28, 2022

न्यूयॉर्क। ट्विटर (twitter) को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) लगातार अपने फैसलों को सही साबित (justify your decisions) करने में जुटे हैं। शनिवार को मस्क ने दावा किया कि ट्विटर पर यूजर साइनअप सर्वकालिक उच्चस्तर (User signups all time high) पर है और सालभर में एक अरब से ज्यादा लोग होंगे।

यूपी पुलिस ने सुलझाई उलझन
मस्क ने एक ट्वीट कर पूछा कि वे जो ट्वीट करते हैं, उसे उनके काम में शामिल किया जाएगा या नहीं? इसका जवाब उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के ट्विटर हैंडल से दिया गया कि अगर वे ट्विटर के जरिये लोगों की समस्या सुलझाते हैं और इसे काम में शामिल किया जाता है, तो उनका ट्वीट करना भी काम में शामिल होगा।


एलन मस्क ने किया था यह ट्वीट
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वेट, अगर मैं ट्वीट करता हूं, तो क्या यह मेरे काम में गिना जाएगा?’ ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाले मस्क के इस ट्वीट ने भी सुर्खियां बटोरी। यूपी पुलिस का ध्यान भी इस ट्वीट पर गया। इसके बाद यूपी पुलिस ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘वेट अगर यूपी पुलिस ट्वीट पर आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करती है, तो क्या वह काम माना जाएगा?’ यही नहीं, यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। साथ ही लिखा, ‘हां, यह माना जाएगा!’ अब यूपी पुलिस की यह पोस्ट वायरल हो गई है।

मस्क अब अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च करेंगे
हाल ही में एक ट्वीट के रिप्लाई में मस्क ने कहा कि वे एक वैकल्पिक फोन लाएंगे। दरअसल एपल और गूगल द्वारा प्ले-स्टोर से ट्विटर के हटाए जाने को लेकर ट्विटर पर चर्चा हो रही थी जिसके रिप्लाई में एलन मस्क ने फोन लाने की बात कही। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, “मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं कि ऐसी नौबत नहीं आएगी, लेकिन हां, अगर कोई अन्य विकल्प नहीं रहा, तो मैं एक वैकल्पिक फोन बनाऊंगा।”

दरअसल वीडियो पॉडकास्ट ‘द लिज व्हीलर शो’ की होस्ट लिज व्हीलर ने हाल ही में एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि अगर एपल और गूगल अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटा दें तो क्या होगा। लिज व्हीलर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अगर एपल और गूगल अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटा देते हैं, तो मस्क को अपना खुद का स्मार्टफोन मार्केट में लाना चाहिए। आधा देश खुशी-खुशी जासूसी करने वाले आईफोन और एपल को छोड़ देगा। इस आदमी ने मंगल तक जाने के लिए रॉकेट बनाया है, एक छोटा सा स्मार्टफोन तो काफी आसान काम होगा।’

Share:

ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने सरकार ला रही ये नया नियम!

Mon Nov 28 , 2022
नई दिल्‍ली। ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) काफी बढ़ गए हैं. मोबाइल कॉलिंग (mobile calling) से धोखाधड़ी के मामलों में अचानक बढ़त मिली है. जालसाज कॉलिंग के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं. कॉल ऐसे फर्जी नंबर (fake number) से किया जाता है कि उसकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन इस पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved