img-fluid

आईसीएमआर की चेतावनी, हल्के बुखार या वायरल जैसी बीमारियों में न करें एंटीबायोटिक का इस्‍तेमाल

November 28, 2022

नई दिल्ली । भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिशा-निर्देश जारी कर लोगों को हल्के बुखार या वायरल ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों में एंटीबायोटिक (antibiotics in diseases) का इस्तेमाल न करने को कहा है। साथ ही चिकित्सकों को इन दवाओं की सलाह देते हुए समयसीमा का ध्यान रखना चाहिए। आईसीएमआर ने कहा, त्वचा और कोमल ऊतकों के संक्रमण के लिए पांच दिन, समुदाय के संपर्क में आने से हुए निमोनिया (pneumonia) के मामले में पांच दिन और अस्पताल में हुए निमोनिया के लिए आठ दिन के लिए एंटीबायोटिक दी जानी चाहिए।


आईसीएमआर के मुताबिक, नैदानिक जांच हमें रोग के लक्षणों का कारण बनने वाले रोगजनकों (pathogens) के बारे में पता करने में मदद करती है। इससे संक्रमण (infection) का निदान करने के लिए बुखार, प्रोकैल्सीटोनिन स्तर, डब्ल्यूबीसी गणना, कल्चर या रेडियोलॉजी पर आंख मूंदकर भरोसा करने के बजाय एंटीबायोटिक की सही मात्रा तैयार करने में मदद मिलेगी। आईसीएमआर ने गंभीर रूप से बीमार रोगियों (sick patients) के लिए अनुभवसिद्ध एंटीबायोटिक चिकित्सा को सीमित करने की सलाह दी है।

उपयोगी साबित नहीं हो रही एंटीबायोटिक
इस अनुसंधान निकाय द्वारा एक जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 के बीच किए गए सर्वेक्षण में कहा गया था कि भारत में बड़ी संख्या में अब रोगियों के लिए ‘कार्बापेनम’ एंटीबायोटिक उपयोगी साबित नहीं हो रही और उन पर अब इसका कोई असर नहीं हो रहा। डाटा के विश्लेषण ने दवा के प्रभाव को बेसर करने वाले रोगजनकों में निरंतर वृद्धि की ओर इशारा किया और इस वृद्धि के परिणामस्वरूप उपलब्ध दवाओं के जरिये कुछ संक्रमणों का इलाज करने में मुश्किल की बात सामने आई।

Share:

फीफा विश्व कप: कतर में बेल्जियम की हार पर भड़के फैन्‍स, प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को लगा दी आग

Mon Nov 28 , 2022
ब्रसेल्स। कतर में चल रहे फीफा विश्व कप (fifa world cup) मैच में रविवार को बेल्जियम पर मोरक्को की जीत के बाद हिंसा भड़क गई। इसके बाद बेल्जियम पुलिस (belgium police) ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और एक को गिरफ्तार किया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने ब्रुसेल्स (Brussels) में एक कार और कुछ इलेक्ट्रिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved