हैदराबाद । तेलंगाना के वारंगल में (In Telangana’s Warangal) एक आठ साल के बच्चे (8-Year-Old Child) की चॉकलेट खाने के बाद (After Eating Chocolate) दम घुटने से (Suffocating) मौत हो गई (Died) । चॉकलेट बच्चे संदीप सिंह के गले में फंस गई। उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया की यात्रा से लौटने पर कंगन सिंह अपने बच्चों के लिए चॉकलेट लेकर आए थे। संदीप शनिवार को कुछ चॉकलेट अपने स्कूल ले गया। एक चॉकलेट मुंह में डालने के बाद वह गले में फंस गई, जिसके चलते वह क्लास में गिर गया और सांस लेने के लिए हांफने लगा। शिक्षक ने स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी, जो उसे सरकारी एमजीएच अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के मुताबिक, संदीप की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, कस्बे में बिजली की दुकान चलाने वाले कंगन सिंह के परिवार में यह हादसा हुआ। राजस्थान के मूल निवासी कंगन सिंह करीब 20 साल पहले वारंगल चले गए थे और अपने परिवार और चार बच्चों के साथ वहीं रह रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved