img-fluid

रात में फिर चली निगम की मुहिम, होर्डिंग, बैनर को लेकर कई क्षेत्रों में विवाद

November 27, 2022

  • सडक़ किनारे लगाए गए होर्डिंग, बैनर जब्त करते ही कांग्रेसी पहुंच गए, खूब चलता रहा विवाद

इन्दौर। दो दिन पहले नगर निगम की टीमों का कांग्रेस के कई नेताओं से होर्डिंग, पोस्टर-बैनर हटाने को लेकर विवाद हुए थे और कल रात भी ऐसी ही स्थिति राजेंद्रनगर, माणिकबाग, चोइथराम मंडी क्षेत्र में बनी। करीब आधे घंटे तक विवाद चलता रहा और बाद में निगम की टीमें वहां से रवाना हो गईं।


शिवमहापुराण कथा के होर्डिंग, पोस्टर-बैनर हटाने को लेकर विधायक संजय शुक्ला ने मोर्चा संभाल लिया था और उनके समर्थकों की निगमकर्मियों से खूब हुज्जत हुई थी। इसके साथ ही माणिकबाग, जूनी इंदौर, भंवरकुआं, खातीवाला टैंक, कलेक्टोरेट, मोतीतबेला क्षेत्र में लगाए गए होर्डिंग पोस्टर हटाने को लेकर भी विवाद हुए थे। कल रात निगम की चार टीमें फिर होर्डिंग, पोस्टर-बैनर हटाने निकली थीं, तो राजेंद्रनगर, चोइथराम मंडी, माणिकबाग, सैफी चौराहा पर होर्डिंग, पोस्टर-बैनर हटाने को लेकर कांग्रेस के नेताओं का विवाद हो गया। दो दिन पहले भी निगम टीमों ने होर्डिंग, पोस्टर-बैनर जब्त किए थे और कल रात की कार्रवाई के बाद वहां कांग्रेसी जमा हो गए और जब्त होर्डिंग, पोस्टर-बैनर वापस लौटाने की मांग करने लगे, जिस पर निगमकर्मियों की काफी देर तक बहस चलती रही, बाद में निगम की टीमें वहां से रवाना हो गई।

Share:

पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी की, पत्नी की संदिग्ध मौत

Sun Nov 27 , 2022
इंदौर।  एक विवाहिता (married woman) की संदिग्ध मौत (suspicious death) होने के बाद उसके मायके वालों ने ढाबा चलाने वाले पति पर गंभीर आरोप लगाए हंै। आरोप है कि पहली शादी ( marriage) छुपाकर ढाबे वाले ने दूसरी शादी की थी। रेखा पिता पप्पू निवासी तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) के शव को जिला अस्पताल (district […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved