img-fluid

कहीं सन्‍यास तो नहीं ले रहें विराट? कोहली की इस पोस्‍ट से फैन्‍स में मचा हड़कंप

November 27, 2022

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. भारतीय टीम सेमीफाइनल (indian team semi final) में इंग्लैंड (England) से हारकर बाहर हो गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का यह आखिरी वर्ल्ड कप (last world cup) रहा है.

अब दो साल बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में शायद ही इन सभी को मौका मिले. इसी बीच पूर्व कप्तान कोहली ने शनिवार (26 नवंबर) को एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के बीच हड़कंप (stirring) मचा दिया. उन्होंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेली गई पारी को याद किया और एक फोटो भी शेयर की.


कोहली की पोस्ट से फैन्स को लगा बड़ा झटका
यह पोस्ट देखने के बाद उनके फैन्स काफी डर गए. उन्हें लगा कि कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर यह पोस्ट शेयर की. इस पर कमेंट्स करते हुए फैन्स ने लिखा, ‘ऐसी पोस्ट शेयर ना करो सर. हार्ट अटैक दिला दिया. एक बार के लिए लगा कि रिटायरमेंट ले लिया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

 

मुंबई के 26/11 आतंकी हमले से जोड़ा कनेक्शन
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसी पोस्ट करके आपने तो 10 सेकंड के लिए डरा ही दिया. ऐसा लगा कि रिटायरमेंट की न्यूज है.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हैप्पी रिटायरमेंट किंग.’ साथ ही दूसरे यूजर ने इस पोस्ट को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले से जोड़ दिया. उसने 26/11 आतंकी हमले वाला फोटो शेयर किया और लिखा, ‘आज विराट कोहली सर ने क्यों पोस्ट किया, इसका कनेक्शन समझ रहे हो ना.’

https://twitter.com/Legspiner3/status/1596372316417822720?s=20&t=TCDfJ6K8N0xSoz2mkpFTGg

https://twitter.com/Babarka1stbaap/status/1596375673550929920?s=20&t=HkW85KfAoK3O7SiFBxefvQ

 

कुछ इसी अंदाज में धोनी ने लिया था संन्यास
दरअसल, कोहली ने जो फोटो शेयर (photo share) की है, उसमें वह बैट लेकर पवेलियन लौटते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, ’23 अक्टूबर 2022 वाला दिन हमेशा मेरे दिल में खास रहेगा. पहले कभी भी मैंने इस तरह की एनर्जी क्रिकेट गेम में महसूस नहीं की थी. क्या शानदार शाम थी वो.’

कुछ इसी अंदाज में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Indian captain Mahendra Singh Dhoni) ने भी 2 साल पहले संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने 15 अगस्त 2022 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, ‘आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर समझें.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

Share:

गुजरात में ओवैसी की एंट्री से कांग्रेस संकट में, मुस्लिम वोट पर केजरीवाल की भी नजर

Sun Nov 27 , 2022
नई दिल्‍ली । गुजरात विधानसभा चुनावों (gujarat assembly election) में इसबार अल्पसंख्यक वोट (minority vote) बिखरा-बिखरा नजर आ रहा है। यह कांग्रेस (Congress) के लिए धड़कनें बढ़ा सकती हैं। बीते विधानसभा चुनावों के ट्रेंड पर नजर डालें तो गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस की सीधी लड़ाई होती थी, लेकिन इस चुनाव में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved