गाजियाबाद । गाजियाबाद (Ghaziabad) के मधुबन बापूधाम में पालतू कुत्ते ने 10 साल की वंशिका पर हमला कर लहूलुहान (bloody) कर दिया। घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है। बच्ची के पिता ने थाने में तहरीर दी है। कुत्ते के हमले से बच्ची के हाथ में करीब 18 सेंटीमीटर का जख्म हो गया है। कुत्ते ने बच्ची के पैर और पीठ पर भी कांटा है।
बच्ची के पिता इंद्रेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद वह बच्ची को लेकर सबसे पहले एमएमजी अस्पताल (MMG Hospital) लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें संजय नगर रेफर कर दिया। संजय नगर में रात की 11:00 बजे तक बच्ची के साथ रहे। दौरान डॉक्टरों ने एंटी रेबीज (Doctors prescribed anti rabies) का इंजेक्शन नहीं लगाया। बच्ची को दर्द का इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। सुबह जब वह एमएमजी अस्पताल ए आर वी का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि पीआरवी का इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। डॉक्टरों ने जी टीवी रेफर कर दिया।
इंद्रेश ने बताया कि जी टीवी में बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया गया है और डॉक्टर ने कहा है कि शाम को ए आर वी का इंजेक्शन लगाया जाएगा।
रात भर दर्द से शो नहीं सकी बच्ची
इंद्रेश ने बताया पूरी रात बच्ची दर्द से तड़पती रहे ना खुद सोई और ना हम लोग सो पाए। वंशिका काफी डरी हुई है।
चार मिनट तक नोचता रहा कुत्ता, पत्थर मारकर महिला ने बचाई जान
बच्ची के पिता इंद्रेश ने बताया कि बच्ची पार्क से खेल कर घर लौट रही थी तभी रास्ते में एक बच्ची कुत्ते को लेकर आ रही थी। इसी दौरान कुत्ता हाथ से छूट कर बच्ची पर हमला कर दिया। करीब चार मिनट तक कुत्ता बच्ची पर हमलावर रहा। पड़ोस की एक महिला ने पत्थर मार के कुत्ते को भगाया तब जाकर बच्चे की जान बची।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved