अहमदाबाद । अहमदाबाद जिले के बावला गांव में (In Bavla Village of Ahmedabad District) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान (During PM Modi’s Rally) ‘नो फ्लाई जोन’ में (In ‘No Fly Zone’) ड्रोन उड़ाने के मामले में (In Case of Flying Drone) केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों (Officers of Central Agencies) ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया (Three Youths Arrested) ।
अहमदाबाद ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गुरुवार को जब प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे, तो पोडियम से थोड़ी दूरी पर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ने उसे तुरंत नीचे गिरा दिया। पुलिस जांच के दौरान यह पाया गया कि निकुल परमार, राकेश भारवाड़ और राजेश प्रजापति ड्रोन उड़ा रहे थे।
तीनों आरोपियों के घरों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मौके की तस्वीरें लेने के लिए ड्रोन उड़ा रहे थे। उन्हें यह नहीं पता था कि यह ‘नो फ्लाई जोन’ क्षेत्र है। अधिकारी ने कहा और कहा कि तीनों आरोपियों में से किसी का भी आपराधिक इतिहास नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved